
आम आदमी पार्टी का लोगो (Logo) डिजाइन करने वाले सुनील लाल ने अब पार्टी को अदालत तक घसीटने के लिए कदम उठा लिया है. सुनील लाल ने AAP को लोगो के मामले में कानूनी नोटिस भेजा है.
सुनील लाल ने आरोप लगाया है कि आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद AAP ने अपनी वेबसाइट से लोगो नहीं हटाया है.
AAP से वापस मांगा था लोगो
गौरतलब है कि सुनील लाल ने ही AAP का लोगो डिजाइन किया था. AAP के भीतर कलह मचने और पार्टी से मोहभंग होने के बाद उन्होंने अपना लोगो वापस मांगा था. उन्होंने इस बारे में AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी.
तब सुनील ने पार्टी से साफ कह दिया था कि उनके डिजाइन किए लोगों को झंडों, पोस्टरों, बिल इत्यादि में इस्तेमाल नहीं किया जाए. उनका दावा है कि लोगो को उन्होंने पार्टी के नाम ट्रांसफर नहीं किया था. साथ ही वे नहीं चाहते हैं कि पार्टी इसका इस्तेमाल कहीं भी करे.