Advertisement

हवाला ऑपरेटर पारसमल लोढ़ा का वीवीआईपी कनेक्शन

नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलने वाले रैकेट को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार को ईडी ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बदलने के आरोप में कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया. इससे पहले इनकम टैक्स की छापेमारी में तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव और खनन माफिया शेखर रेड्डी के ठिकानों से करोड़ों रुपये और सोना बरामद किया गया है. पुराने नोट बदलने के गोरखधंधे में दिल्ली के वकील रोहित टंडन को भी गिरफ्तार किया गया है.

इनसेट में पारसमल लोढ़ा इनसेट में पारसमल लोढ़ा

नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलने वाले रैकेट को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार को ईडी ने 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट बदलने के आरोप में कारोबारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया. इससे पहले इनकम टैक्स की छापेमारी में तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी राम मोहन राव और खनन माफिया शेखर रेड्डी के ठिकानों से करोड़ों रुपये और सोना बरामद किया गया है. पुराने नोट बदलने के गोरखधंधे में दिल्ली के वकील रोहित टंडन को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

कोलकाता के बिजनेसमैन पारसमल की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वो विदेश भागने की फिराक में था. लोढ़ा पर रेड्डी और टंडन के पुराने नोट बदलने के आरोप हैं. यानी पुराने नोट बदलने के खेल में कोलकाता से लेकर दिल्ली होते हुए दक्ष‍िण भारत तक के हवाला ऑपरेटरों का हाथ है और ये सभी आपस में जुड़े हुए हैं. शायद यही वजह है कि नोटबंदी के ऐलान के बाद ईडी और इनकम टैक्स की टीमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई समेत देश के तमाम शहरों पर छापेमारी कर रही थी.

पारसमल का कारोबार
पारसमल लोढ़ा हवाला के काम से जुड़ा है और लंबे समय से ब्लैक मनी को सफेद कर रहा था. लोढ़ा रियल एस्टेट, माइनिंग, ग्लोबल ट्रेडिंग का कारोबारी है. कोलकाता स्थ‍ित पीयरलेस फाइनेंस में भी पारसमल की हिस्सेदारी है. 1991 में जब पारसमल ने पीयरलेस ग्रुप का टेकओवर किया था उस वक्त यह देश का सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थान था. बताया जाता है कि उस वक्त पीयरलेस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी पी सी सेन को दाऊद इब्राहिम की ओर से धमकी मिली थी कि वो कंपनी का ज्यादातर हिस्सा पारसमल लोढ़ा को बेच दें.

Advertisement

पारसमल लोढा इस वक्त पीयरलेस समेत सात कंपनियों का डायरेक्टर है. उसका कॉरपोरेट मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन भी है. लोढ़ा अपनी प्रॉपर्टी में 'एक्स्ट्रा फ्लोर' जोड़ने के लिए जाना जाता है. 2010 में कोलकाता के स्टीफन कोर्ट आगजनी मामले में भी पारसमल लोढ़ा का नाम आया था. इस हादसे में 43 लोग मारे गए थे. लोढ़ा ने इस तथ्य से इनकार किया था कि पांच मजिला इमारत में गैरकानूनी तरीके से और तीन फ्लोर बनाने की इजाजत देने में उसकी भूमिका थी. हालांकि मामले की जांच के दौरान वह फरार हो गया था.

पारसमल ने बंगाल के मशहूर आनंद बाजार ग्रुप में भी काफी पैसा लगाया था. बताया जाता है कि वो इस ग्रुप पर कब्जा करने की कोशिश में था. लेकिन कुछ महीनों में ही इस ग्रुप के मालिक ने लोढ़ा से किनारा कर लिया था. पारसमल के रिश्ते दिवंगत कांग्रेसी अरुण नेहरू से भी बताए जाते हैं.

लोढ़ा का वीवीआईपी कनेक्शन
दिसंबर 2014 में पारसमल लोढ़ा की बेटी पल्लवी की शादी बड़े कारोबारी डॉ. जे के जैन के बेटे राहुल से हुई थी. इस समारोह में हाई प्रोफाइल हस्तियां शरीक हुईं थी. इनमें पूर्व चीफ जस्ट‍िस ऑफ इंडिया आर एम लोढ़ा, बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल, एक्टर गुलशन ग्रोवर भी शामिल हुए थे. लक्ष्मी मित्तल इस शादी को अटेंड करने के लिए लंदन से भारत आए थे.

Advertisement

लोढ़ा का दिल्ली के छतरपुर में करीब 150 एकड़ में फैला फार्महाउस भी है. लेकिन बेटी की शादी एक पूर्व प्रधानमंत्री के घर में हुई थी. इस शादी के लिए आमंत्रित लोगों में कई विदेशी हस्तियां भी शामिल थीं जिनमें सिंगापुर के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के डिप्टी शुमार थे. शादी में शरीक हुए मेहमानों को शहर के दो फाइव स्टार होटलों में ठहराया गया था. शादी में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एम एस गिल, बीजेपी नेता विजय गोयल भी शरीक हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement