Advertisement

व्यापम घोटाले पर PMO मौन, RTI में नहीं दी जानकारी

भोपाल के आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने आरोप लगाया है कि व्यापम घोटाले पर कार्रवाई को लेकर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देने से मना कर दिया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

भोपाल के आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने आरोप लगाया है कि व्यापम घोटाले पर कार्रवाई को लेकर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देने से मना कर दिया है.

मामले के प्रभावित होने की दी दलील
अजय दुबे ने बताया कि उन्होंने 8 जून को पीएमओ को पत्र लिखा था और उन्होंने पूछा था कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह समेत कई बड़े नेता 18 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री से व्यापम घोटाले की जांच को लेकर मिले थे और पुख्ता प्रमाण भी सौपे थे ऐसे में उन्होंने किस तरह की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर अजय ने नोट शीट भी मांगी थी.

Advertisement

सूचना आयोग से करेंगे शिकायत
अजय दुबे ने बताया कि उन्हें पीएमओ से एक पत्र आया है जिसमें लिखा है कि इस तरह की जानकारी देने से कार्यालय में इस मामले को लेकर चल रही कार्रवाई प्रभावित होगी. हालांकि पीएमओ से आए जवाब में ये लिखा है कि उन विशिष्ट पत्रों का उल्लेख करें जिसके बारे में जानकारी चाही गई है. अजय दुबे का कहना है कि वह इसकी शिकायत केंद्रीय सूचना आयोग में करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement