Advertisement

वाघा के आत्मघाती का निशाना थे भारतीय, सिख जत्थे पर था हमले का इरादा

भारत-पाकिस्तान सीमा पर भयंकर आत्मघाती हमले का निशाना भारतीय थे. एक अंग्रेजी अखबार ने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कहा. उसका कहना है कि आत्मघाती हमलावर भारतीयों को मारना चाहता था लेकिन उससे चूक हो गई.

वाघा बॉर्डर पर हमले के बाद की तस्वीर वाघा बॉर्डर पर हमले के बाद की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर भयंकर आत्मघाती हमले का निशाना भारतीय थे. एक अंग्रेजी अखबार ने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह कहा. उसका कहना है कि आत्मघाती हमलावर भारतीयों को मारना चाहता था लेकिन उससे चूक हो गई.

समझा जाता है कि वह आत्मघाती सिखों के एक बड़े जत्थे को निशाना बनाने आया था. दरअसल वहां से सिखों का एक बड़ा जत्था लाहौर के पास ननकाना साहिब जाने वाला था जहां गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ और उनकी जयंती मनाई जाने वाली थी. पाकिस्तान सरकार ने उन्हें इसिलिए वीजा दिया था. पाकिस्तान के आतंकी गिरोहों का निशाना संभवतः वही जत्था था. वैसे भी वह आतमाघाती हमलावर भारत की सीमा की तरफ बढ़ रहा था जिसे पाक रेंजरों ने रोक दिया था.

Advertisement

61 बेगुनाहों की जान लेने वाले हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हुई है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अभी तक हवा में हाथ-पैर मार रही हैं. पाकिस्तान में दर्जनों कट्टर इस्लामी गिरोह हैं जो इस तरह के कामों को अंजाम देते रहते हैं.

भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आत्मघाती हमला पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति में चल रहे विवादों का नतीजा है. समझा जाता है कि वहां आपसी मतभेद बढ़ गए हैं जिसका नतीजा यह हमला है. दरअसल वहां सरकारी और गैर सरकारी कई गुट हैं जो नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान में बातचीत हो. वे दोनों के बीच शत्रुता बढ़ाना चाहते हैं. इस हमलावर का भी इरादा भारतीयों को नुकसान पहुंचाने का था लेकिन वह बम वहीं फट गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement