Advertisement

इंतजार खत्म! MG Hector SUV हुई भारत में लॉन्च, TATA Harrier से सस्ती

MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यहां जानें इस मिड साइज की सारी बातें.

MG Hector SUV MG Hector SUV
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

MG मोटर्स ने MG Hector SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. आपको बता दें कि यह कीमत 'introductory' है, यानी कुछ समय के बाद कंपनी इसकी कीमत में इजाफा कर सकती है. वहीं टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कंपनी ने कहा है कि पांच साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर पर वॉरंटी दी जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं.MG Hector को भारत में फिलहाल 5 सीटर मॉडल में लॉन्च किया गया है. हालांकि अप्रैल 2020 से BS6 एमिशन नॉर्मस आने तक कंपनी इसका 7 सीटर मॉडल भी लॉन्च करेगी.

Advertisement

ये एक कनेक्टेड कार है. इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. ये AI इनेबल्ड कार है. इसमें वॉयस कमांड से ही कई फंक्शन किए जा सकते हैं. इसमें एडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम 'i-Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम' दिया गया है. ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं. इस सिस्टम को टेक्नोलॉजी पार्टनर्स जैसे Cisco, Unlimit और Microsoft की साझेदारी में मिलकर तैयार किया गया है. i-Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है.

MG Hector चार वेरिएंट्स में आएगी. ये वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सहित ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और व्हीकल स्टैब्लिटी मैनेजमेंट दिया गया है. आपको बता दें कि ये सब स्टैंडर्ड फीचर्स हैं. ये फीटर्स सभी वेरिएंट्स में दिए गए हैं.  

Advertisement

MG Hector में 10.4 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है. इसमे सनरूफ भी है और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक रिमोट भी दिया गया है जिससे आप बड़ी स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसका केबिन काफी प्रीमियम दिखता है और इसमें क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

MG Hector के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 170hp, 2.0-लीटर डीजल और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन दिया गया है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement