Advertisement

मंगलयान के साथ Selfie लेने का मौका

अगर आप मंगलयान के साथ 'सेल्फी' लेना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. हैदराबाद की कंपनी 'स्मार्टर डॉट कॉम' ने एक 3डी एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन पर भारतीय स्पेसशिप मंगलयान के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

मंगलयान मंगलयान
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 21 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

अगर आप मंगलयान के साथ 'सेल्फी' लेना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकती है. हैदराबाद की कंपनी 'स्मार्टर डॉट कॉम' ने एक 3डी एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसकी मदद से आप एंड्रॉयड और आईफोन पर भारतीय स्पेसशिप मंगलयान के साथ सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

'स्मार्टर एप' के जरिये यूजर्स को भारत इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष अभियान से जुड़ने का मौका मिलेगा. याद रहे कि भारत का मंगलयान 24 सितंबर को मंगल पहुंचने वाला है. इस एप्लीकेशन को 3डी मॉडल के इस्तेमाल से बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह ऐप मंगलयान का वास्तविक सा लगने वाला अनुभव कराती है.

Advertisement

इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से लोग तमाम तरह की क्रिएटिव तस्वीरें शेयर कर सकेंगे. जैसे मंगलयान उनके हाथ से लैंड कर रहा हो या उनकी कार से निकल रहा हो, या ऐसे ही किसी आइडिए के साथ तस्वीरें बनाई जा सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement