Advertisement

परीक्षा में चाहिए 99% अंक, तो सेना से सीखें डटे रहना...

अगर आप परीक्षा में 99% अंक हालिस करना चाहते हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी बिल्कुल वैसे ही करनी होगी जैसे भारतीय सेना अपने देश की रक्षा के लिए करती है...

परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए टिप्स परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए टिप्स
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

कामयाबी एक दिन की मेहनत से नहीं मिलती. इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए भारतीय सेना से बेहतर कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता.

सीमा पर तैनात रहने वाली सेना की वजह से ही हम देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं. बिना थके, बिना रुके और बिना झुके भारतीय सेना किस तरह देश की रक्षा करती है, इससे आप अपने जीवन में काफी कुछ सीख सकते हैं.

Advertisement

देखें दुश्मन को कैसे रौंदेगी भारतीय सेना

सीमा की सुरक्षा आसान नहीं, पर सैनिक अगर इसमें सफलता हालिस कर पाते हैं, तो उसके पीछे उनकी मेहनत और डटे रहने का हुनर ही है...

सेना से ली गई सीख न केवल आपको परीक्षा में 99% अंक दिलाएगी, बल्क‍ि जीवन में अगर कुछ बनने की चाहत रखते हैं तो उसे भी आप जरूर पूरा कर पाएंगे.

भारतीय सेना से आप क्या सीख सकते हैं, जानिये...

सफलता के लिए अनुशासन है सबसे जरूरी
भारतीय सेना के जवान सुबह-सुबह उठते हैं और हर काम बिल्कुल समय पर करते हैं. यही वजह है कि वो हमेशा चौकन्ने रहते हैं. अगर आप भी जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो अनुशासित रहने का हुनर सीखें.

तैयारी है जरूरी
परीक्षा में अंक कैसे मिलेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उसकी तैयारी कैसी की गई है. जिस तरह सीमा पर दुश्मनों को धूल चटाने से पहले सैनिकों की कड़ी ट्रेनिंग होती है, ठीक उसी प्रकार परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको कड़ी तैयारी करनी होगी. सेना से आप ये हुनर बखूबी सीख सकते हैं.

Advertisement

सावधान हमेशा...
मुस्तैदी और चौकन्ना रहना भारतीय सेना का एक और हुनर है, जो आपको सफलता की राह दिखा सकता है. subject से जुड़ी जानकारियों के प्रति Attentive रहें. क्लास में जो भी पढ़ाया जाए उसके प्रति Attentive रहें. इससे न केवल आप हर विषय को अच्छी तरह समझ पाएंगे, बल्कि वो लंबे समय तक आपको याद भी रहेंगे. इसके अलावा आप परीक्षा से संबंध‍ित नियमों में होने वाले बदलावों और एडमिट कार्ड को लेकर भी सावधान रहें, ताकि आख‍िरी समय में कोई परेशानी न हो.

किस देश की सेना में है कितना दम और इनमें कहां हैं हम...

सीनियर्स की लें मदद...
Indian Army से आप ये बात भी सीख सकते हैं. भार‍तीय सैनिक अपने सीनियर्स की बहुत इज्जत करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद लेने से पीछे नहीं हटते. आखिर सीनियर्स का अनुभव किस काम आएगा. आप भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए सीनियर्स से मार्गदर्शन ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement