Advertisement

ट्रैक के पास दिखे बाघ और तेंदुए, रेलवे ने चेताया-संभलकर रहें यात्री

रेलवे ने गोवा और कर्नाटक सीमा पर घूमने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है. रेलवे की तरफ से शनिवार को जारी हुए चेतावनी से भरे नोटिस में कहा गया है कि गोवा-कर्नाटक सीमा के पास कास्टलॉक-कुलेम रेल खंड में रेलवे ट्रैक के आस-पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं.

बाघ (फाइल फोटो) बाघ (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • पणजी,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

रेलवे ने गोवा और कर्नाटक सीमा पर घूमने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है. रेलवे की तरफ से शनिवार को जारी हुए चेतावनी से भरे नोटिस में कहा गया है कि गोवा-कर्नाटक सीमा के पास कास्टलॉक-कुलेम रेल खंड में रेलवे ट्रैक के आस-पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं.

दक्षिण पश्चिमी रेलवे की तरफ से जारी सार्वजनिक चेतावनी में कहा गया है कि कास्टलॉक-कुलेम घाट खंड के बीच रेलवे ट्रैक के पास बाघ और तेंदुए देखे गए हैं. इसलिए, आम आदमी और पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे इस क्षेत्र में जाने के दौरान सावधान रहें.

Advertisement

यह चेतावनी इसलिए भी है कि यह पूरा इलाका जंगल से घिरा है और यहां बाघ और तेंदुए कभी भी कहीं भी आ सकते हैं. ऐसे में किसी भी व्यक्ति या समूह के उनके सामने आने पर खतरा हो सकता है, वो हमला कर सकते हैं.

गोवा और उत्तरी कर्नाटक में फैला हुआ यह अनुभाग घने पश्चिमी घाट जंगलों में स्थित है. यह पूरा इलाका शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लोकप्रिय हुआ था. जिसके बाद पर्यटकों में इस इलाके को देखने की ललक बढ़ गई. यह क्षेत्र ट्रैकर्स और वन्यजीवन को लेकर उत्साही लोगों के साथ लोकप्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement