Advertisement

TMC महिला विधायक की शिकायत पर BJP सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ वारंट जारी

तृणमूल कांग्रेस की एक विधायक की शिकायत पर पुलिस की ओर से दाखिल एक मामले के सिलसिले में शहर की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

 बाबुल सुप्रियो बाबुल सुप्रियो
अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की एक विधायक की शिकायत पर पुलिस की ओर से दाखिल एक मामले के सिलसिले में शहर की एक अदालत ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. गुरुवार को कोलकाता पुलिस की ओर से दाखिल आरोप-पत्र पर कार्रवाई करते हुए अलीपुर की अदालत ने सुप्रियो के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया.

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को मामले के सिलसिले में तीन बार समन किया गया था, लेकिन हर बार वह तरह-तरह के कारण बताकर पेश नहीं हुए. तृणमूल कांग्रेस की विधायक महुआ मोइत्रा ने चार जनवरी को सुप्रियो के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि बीजेपी सांसद ने एक टीवी चैनल पर लाइव शो के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिसका मकसद उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना था.

Advertisement

शिकायत में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सुप्रियो ने स्थानीय पेय पदार्थ महुआ से उनके नाम को जोड़कर उनका मजाक उड़ाने की भी कोशिश की. बहरहाल, प्रतिक्रिया जानने के लिए सुप्रियो से संपर्क नहीं हो सका. इस बीच, मोइत्रा ने कहा, कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement