Advertisement

शनि ने कर दिया न्याय, काले रंग की शर्ट पहन कर जाना सलमान को पड़ा भारी?

पंडित प्रवीण मिश्रा ने बातचीत में बताया कि शनि न्याय और दंड के देवता हैं. आज के दिन फैसला आना और उस दिन काला पहनना सलमान के लिए अशुभ साबित हुआ. काला शर्ट पहनने की बजाए अगर सलमान किसी और रंग की शर्ट पहनते तो संभव है कि फैसला कुछ अलग होता.

सलमान खान सलमान खान
रोहित
  • ,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी साबित हुए हैं. गुरुवार को जोधपुर कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. जज ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है. ऐसे में सलमान खान और इस फैसले को लेकर लोगों की राय सामने आ रही है. ज्योतिष, भाग्य और सलमान की किस्मत को लेकर भी कयास लग रहे हैं.

Advertisement

काले रंग की शर्ट नहीं पहनते तो बच सकते थे सलमान?

पंडित प्रवीण मिश्रा ने आजतक से बातचीत में बताया कि शनि न्याय और दंड के देवता हैं. आज के दिन फैसला आना और उस दिन काला पहनना सलमान के लिए अशुभ साबित हुआ. काली शर्ट पहनने की बजाए अगर सलमान किसी और रंग की शर्ट पहनते तो संभव है कि फैसला कुछ अलग होता.

बता दें कि आज गुरुवार को अदालत परिसर में सलमान काले रंग की शर्ट, जींस और ब्लैक शू में पहुंचे थे.

आपस में टकरा रहे हैं शनि-मंगल

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में मंगल सेनापति ग्रह है, जबकि शनि पापक ग्रह हैं. शनि लोहा और भूमि को मंगल माना जाता है. ऐसे में दोनों ग्रह धनु राशि में साथ आए हैं. एक दूसरे के शत्रु ग्रह होने के कारण ये आपस में टकराएंगे जिनका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मंगल-शनि का योग अच्छा नहीं कहा जा सकता. यह अवस्था 18 अप्रैल तक रहेगी. 

Advertisement

18 अप्रैल तक हड़कंप मचाएंगे शनि-मंगल, जानें अपनी राशि पर प्रभाव

ज्योतिषविद की मानें तो इसका असर भी सलमान पर पड़ रहा है. सलमान की शनि की दशा ठीक नहीं चल रही है. इसके कारण न सिर्फ उनके जीवन में अड़चनें पैदा हो रही हैं बल्कि शादी में विलंब का भी यही कारण है.

जोधपुर जेल में सलमान होंगे कैदी नंबर 106, खाएंगे बैंगन की सब्जी, दाल और रोटी

बाकी आरोपियों ने क्या पहने थे

सलमान खान के इतर इस मामले में आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे किसी ने भी काले रंग के कपड़े नहीं पहने थे. इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि ये सभी इस मामले में बरी हो गए और दोषी करार दिए जाने के बाद सजा सिर्फ सलमान खान को हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement