Advertisement

शिवसेना की धमकी के बाद अकरम और अख्तर भी लौटेंगे पाकिस्तान, नहीं करेंगे आखि‍री वनडे में कमेंट्री

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में सुरक्षा कारणों के चलते अंपायर अलीम डार के हटने के बाद मैचों में कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान वापस लौटने का फैसला किया. शिवसेना की ओर से जारी विरोध और सुरक्षा कारणों के चलते पांचवें और आखिरी वनडे मैच से पहले ही वे वापस लौट जाएंगे.

वसीम अकरम और शोएब अख्तर वसीम अकरम और शोएब अख्तर
ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही मौजूदा सीरीज में सुरक्षा कारणों के चलते अंपायर अलीम डार के हटने के बाद मैचों में कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान वापस लौटने का फैसला किया. शिवसेना की ओर से जारी विरोध और सुरक्षा कारणों के चलते पांचवें और आखिरी वनडे मैच से पहले ही वे वापस लौट जाएंगे.

Advertisement

सोमवार को बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर शिवसैनिकों की ओर से किए गए विरोध-प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने यह फैसला लिया है. आईसीसी ने मुंबई में होने वाले पांचवें वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाले अलीम डार को भी वापस भेज दिया है. शिवसेना ने अंपायर को लेकर चेतावनी जारी की थी.

ICC के एलीट पैनल में शामिल हैं अलीम
अलीम, ICC में अंपायरों के एलीट पैनल के सदस्य हैं और सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. 22 और 25 अक्टूबर को होने वाले मैचों में भी वह शामिल थे, लेकिन शिवसेना की धमकी के बाद उन्होंने आईसीसी को जानकारी देते हुए अगले दोनों मैचों से अपना नाम वापस ले लिया.

ICC के प्रवक्ता ने कहा, 'मौजूदा हालात में अलीम का बाकी मैचों में शामिल कर पाना संभव नहीं है. उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है. समय रहते उनकी जगह किसी और को भेजा जाएगा.'

Advertisement

हंगामे के बाद स्थगित हुई थी बैठक
गौरतलब है कि सोमवार को बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की मुलाकात से पहले ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई मुख्यालय में घुसकर हंगामा किया था. जिसके चलते बैठक स्थगित कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement