Advertisement

अभिषेक बच्‍चन के जन्‍मदिन पर देखें उन पर फिल्‍माए गए 5 गाने

आज के बर्थडे ब्यॉय हैं बॉलीवुड के शहंशाह के बेटे अभिषेक बच्चन , 5 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुए अभिषेक बच्‍चन ने जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

आज के बर्थडे ब्यॉय हैं बॉलीवुड के शहंशाह के बेटे अभिषेक बच्चन , 5 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुए अभिषेक बच्‍चन ने जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन तब वह दर्शकों के दिल को जीतने में नाकाम रहे. फि‍र 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'धूम' से अभिषेक को एक नई पहचान मिली. इसके बाद फिल्‍म 'सरकार', 'गुरू', 'युवा', 'बंटी और बबली', 'बोल बच्‍चन' और कई फिल्मों में उन्‍होंने बेहतरीन अभिनय किया. उन्‍हें बेस्ट सपोर्टिंग एकटर के तौर पर फिल्‍मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा फिल्म 'पा' के लिए उन्‍हें निर्माता के तौर पर नेशनल अवार्ड भी मिला. आइये देखते हैं अभिषेक बच्‍चन पर फिलमाए गए 5 गाने:

Advertisement

1. फिल्‍म: दस (दस बहाने)

2. फिल्‍म: ब्लफमास्टर (राइट हेयर राइट नाओ)

3.फिल्‍म: रन (दिल में जो बात है कह दूं)

4. फिल्‍म: कुछ ना कहो (अच्छी लगती हो)

5. फिल्‍म: गुरू (तेरे बिना )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement