Advertisement

फिल्म 'द शौकीन्स' के दमदार ट्रेलर के बाद हाजिर है फिल्म का पहला गाना 'एल्कोहलिक'

'द शौकीन्स' फिल्म के शानदार कॉमेडी ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. 'एल्कोहलिक' नाम का यह गाना फिल्म में अक्षय कुमार के इंट्रोडक्टरी सॉन्ग के तौर पर शामिल किया गया है. जो फिल्म में अक्षय के शराबी करेक्टर का परिचय करवाता है. इस गाने को फेमस रैपर यो यो हनी सिंह ने गाया है.

The song is touted to be the ultimate anthem for alcoholics The song is touted to be the ultimate anthem for alcoholics
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

'द शौकीन्स' फिल्म के शानदार कॉमेडी ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. 'एल्कोहलिक' नाम का यह गाना फिल्म में अक्षय कुमार के इंट्रोडक्टरी सॉन्ग के तौर पर शामिल किया गया है.

जो फिल्म में अक्षय के शराबी करेक्टर का परिचय करवाता है. इस गाने को फेमस रैपर यो यो हनी सिंह ने गाया है.

Advertisement

खूबसूरत यॉट पर फिल्माया गया यह गाना पीने वालों के लिए यकीनन लेटेस्ट एल्कोहल एंथम कहा जा सकता है. गाने की वीडियो में अक्षय बिकिनी बेब्स से घिरे अक्षय हाथ में शराब का गिलास पकड़े कूल नजर आ रहें. जल्द ही पार्टी सॉन्ग की लिस्ट में जगह बनाने वाले इस गाने के राइटर साहिल कौशल हैं.

अक्षय कुमार की द शौकीन्स का ट्रेलर रिलीज, दिलफेंक बुड्ढे और शराबी सुपरस्टार की कहानी

यह फिल्म बासु चटर्जी की 1982 में आई फिल्म 'शौकीन' का रीमेक है. यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी का धमाल है और इसमें अक्षय के अलावा अनुपम खेर, अनु कपूर और पीयूष मिश्रा और लीसा हैडन भी नजर आएंगे. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement