Advertisement

रायबरेली में NTPC प्लांट में धमाके के तुरंत बाद ऐसा था मंजर, देखें VIDEO

एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में हवाओं में कालिख उड़ती हुई दिख रही है. साथ ही धुएं का सफेद गुब्बार भी देखा जा सकता है. वहीं धुआं छटने पर भयंकर आग भी दिखाई दे रही है.

NTPC हादसा NTPC हादसा
अंकुर कुमार
  • रायबरेली ,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

रायबरेली के ऊंचाहार में NTPC प्लांट में हादसे के 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. हादसे में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है. लोगों की मौत होने के बाद चूक की बात सामने आ रही है. ऐसे में हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बॉयलर फटने के बाद शूट किया गया है और इसमें हादसे के बाद धुआं और आग देखने के मिल रही है.

Advertisement

एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में हवाओं में कालिख उड़ती हुई दिख रही है. साथ ही धुएं का सफेद गुब्बार भी देखा जा सकता है. वहीं धुआं छटने पर भयंकर आग भी दिखाई दे रही है.

वीडियो को बॉयलर के नजदीक शूट किया गया है. इसमें NTPC की मशीनों के चारों तरफ धुंआ फैलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं आपको बता दें कि बॉयलर फटने से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

नाम न बताने की शर्त पर एक सीनियर इंजीनियर ने बताया कि‍ बॉयलर के पास लगभग 300 लोग काम में लगे हुए थे. बॉयलर सेफ्टी सिस्टम बनाने के लिए ज्यादातर लोगों को वहां ड्यूटी दी गई थी.

वहीं एक और सीनियर इंजीनियर ने बताया कि बॉयलर में हादसा प्रेशर मे खतरनाक बदलाव की वजह से हुआ है. मॉडर्न बॉयलर में ज्यादा प्रेशर की वजह से हादसे की गुजांइस को खत्म करता है, हालांकि लगता है कि इस बॉयलर में यह सुविधा नहीं मौजूद थी.

Advertisement

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हादसे की जांच के लिए एक्सपर्ट की एक टीम बनाई गई है जो कि 30 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देगी. वहीं प्लांट के बड़े अधिकारी रविंद्र सिंह राठी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा और माना कि मशीन में खामियां थीं.

मृतकों को एनटीपीसी की तरफ से 20 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 10 लाख, मामूली घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा वर्कर कंपनसेशन के तहत 8 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने मामले की जांच कमेटी गठित कर दी है. एसकेराय की अगुवाई में एक कमेंटी घटना की जांच करेगी. हादसे की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी में रखे गए हैं. कमेटी 30 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement