Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना रिलीज

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना 'प्रेम लीला' रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान अपने सिगनेचर डांस स्टाइल से हट कर शानदार डांस स्टेप्स के साथ झूमते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पहला गाना 'प्रेम लीला' रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान अपने सिगनेचर डांस स्टाइल से हट कर शानदार डांस स्टेप्स के साथ झूमते नजर आ रहे हैं.

'प्रेम लीला' नाम के इस गाने की शुरुआत सलमान के एक खास डायलॉग से होती है जिसमें वह कहते हैं, 'किसी के हाथ चलते हैं तो किसी के पैर, हमारे दोनों चलते हैं.' इस डायलॉग के बाद शानदार फास्ट बीट म्यूजिक के साथ शुरू होती है सलमान की डांस लीला. इस गाने को दीवाली स्पेशल सॉन्ग बताया जा रहा है जिसमें रामलीला की झलक दिखाई गई है. गाने में सलमान दर्शकों को प्रेम के अंदाज में रामलीला दिखाकर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस गाने को ट्विटर परअपने फैन्स के लिए शेयर भी किया है.

Advertisement

इस गाने को आवाज दी है अमन तरीखा और विनीत सिंह ने. इसे म्यूजिक दिया है हिमेश रेशमिया ने और इसे लिखा है इरशाद कामिल ने. गाना इस दीवाली लोगों के घरों में खूब प्ले होगा इसमे कोई शक नहीं है क्योंकि गाने को त्यौहार के हिसाब से पैपी नंबर बनाया गया है.

दीवाली पर दर्शक सलमान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का भी लुत्फ भी उठाएंगे. फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवबंर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' का नया गाना 'प्रेम लीला':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement