Advertisement

शाहिद कपूर के जन्म दिन पर देखें उन पर फिल्माए गए बेहतरीन गाने

'हैदर' फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए इस साल '60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स' में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके शाहिद कपूर का आज जन्मदिन है.

Shahid Kapoor Shahid Kapoor
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

'हैदर' फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए इस साल '60वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स' में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीत चुके शाहिद कपूर का आज जन्मदिन है.

33 साल के शाहिद कपूर को 'शाहिद खट्टर' के नाम से भी जाना जाता हैं. शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी. शाहि‍द कभी एनर्जी ड्रिंक तो कभी कोल्ड ड्रिंक के एड में नजर आए. इसके अलावा फिल्म 'ताल' के एक गाने  में भी शाहिद ने बैक डांसर के रूप में काम किया. शाहिद ने बतौर एक्टर 2003 की फिल्म 'इश्क विश्क' के साथ एक्टिंग की शुरुआत की और फिर एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. शाहिद ने 'जब वी मेट', 'कमीने', 'आर...राजकुमार', और 'हैदर' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. बॉलीवुड के इस बेहतरीन एक्टर और डांसर के जन्मदिन पर आइए देखें उन पर फिल्माए गए कुछ गाने:

Advertisement

1. फिल्म: 'जब वी मेट' (नगाड़ा नगाड़ा)

2. फिल्म: किस्मत कनेक्शन (ए पापी )

 

3. फिल्म: कमीने (धन ते नान)

4. फिल्म: आर ... राजकुमार (साड़ी के फॉल)

 

5. फिल्म: हैदर (बिस्मिल बिस्मिल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement