Advertisement

ढिंचैक पूजा के फैन हुए सोनू निगम, कुमार सानू के अंदाज में गाया 'दिलों का शूटर'

सोनू निगम का नया वीडियो हो गया है वायरल क्योंकि सोनू निगम वीडियो में गा रहे हैं ढिंचैक पूजा का नया गाना दिलों का शूटर.

ढिंचैक पूजा और सोनू निगम ढिंचैक पूजा और सोनू निगम
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

फेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ना सिर्फ अपनी सुरमई आवाज के लिए चर्चा में रहते हैं बल्कि अब वह विवादों के भी बादशाह बन गए हैं. एक बार फिर सोनू निगम चर्चा में आ गए हैं और इस बार वजह जानकर आप भी खि‍लखि‍ला उठेंगे.

दरअसल सोनू निगम को वायरल सॉन्ग की क्वीन बन चुकी ढिंचैक पूजा का नया गाना 'दिलों का शूटर' इतना पसंद आ गया है कि उन्होंने इसे एक अलग ही अंदाज में पेश किया है. सोनू ने ना सिर्फ दिलों का शूटर गाने को गाया है बल्कि इसके वीडियो को पोस्ट भी किया. सोनू निगम ने ये वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में सोनू कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर ढिंचैक पूजा का गाना दिलों का शूटर 90 के दशक में कुमार सानू गाते तो कैसे गाते? कुमार सानू के अंदाज में ढिंचैक पूजा के इस गाने का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisement

देखे वीडियो:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement