Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के जन्‍मदिन पर देखि‍ए उन पर फिल्‍माए गए कुछ बेहतरीन गाने

फिल्‍म 'पीके' में सरफराज नाम से अहम रोल अदा करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्‍मदिन है.

Sushant singh rajput Sushant singh rajput
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

फिल्‍म 'पीके' में सरफराज नाम से अहम रोल अदा करने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्‍मदिन है. सुशांत 21 जनवरी 1986 को पटना में पैदा हुए. टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' और 'पवित्र रिश्ता' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले सुशांत कई रियलिटी शोज में भी नजर आए. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'काये पो चे' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत के अभिनय का जादू इंडस्‍ट्री में चल गया, जिसके चलते उन्‍हें कई फिल्‍मों के लिए साइन किया गया. सुशांत फिल्‍म 'शुद्ध देसी रोमांस' और हाल ही में फिल्‍म 'पीके' में नजर आए. सुशांत जल्‍द ही फिल्‍म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्‍शी' में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनने जा रही बायोपिक फिल्‍म 'महेंद्र सिंह धोनी - The untold story' में भी सुशांत धोनी का किरदार निभा रहे हैं.  उनके जन्‍मदिन पर आइए देखतें हैं उन पर फिल्‍माए गए कुछ बेहतरीन गाने:

Advertisement

1.फिल्‍म: 'पीके' ( चार कदम )

2. फिल्‍म: 'शुद्ध देसी रोमांस'( शुद्ध देसी रोमांस )

3. फिल्‍म: 'शुद्ध देसी रोमांस' ( गुलाबी )

4. फिल्‍म: 'काये पो छे' ( शुभारम्भ )

5.फिल्‍म: 'शुद्ध देसी रोमांस' (तेरे मेरे बीच )

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement