Advertisement

परिणिति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘दावत ए इश्क’ का ट्रेलर हुआ हिट

इशकजादे बनाने वाले डायरेक्टर राइटर हबीब फैजल की अगली फिल्म ‘दावत ए इश्क’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया. इस फिल्म में परिणिति चोपड़ा और आदित्य राय कपूर लीड रोल में है. फिल्म में रोमांस के अलावा सस्पेंस और ड्रामा भी नजर आ रहा है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और महज एक दिन में इसे लाखों की संख्या में हिट्स मिल गए हैं.

दावत इ इश्क के एक सीन में परिणिति और आदित्य दावत इ इश्क के एक सीन में परिणिति और आदित्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

इशकजादे बनाने वाले डायरेक्टर राइटर हबीब फैजल की अगली फिल्म ‘दावत ए इश्क’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया. इस फिल्म में परिणिति चोपड़ा और आदित्य राय कपूर लीड रोल में है. फिल्म में रोमांस के अलावा सस्पेंस और ड्रामा भी नजर आ रहा है. ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और महज एक दिन में इसे लाखों की संख्या में हिट्स मिल गए हैं.

Advertisement

दावत ए इश्क कहानी है हैदराबाद की लड़की गुलरेज और लखनऊ के लड़के तारिक की. गुलरेज एक शू स्टोर में सेल्स गर्ल है. उसके पिता परेशान हैं क्योंकि हर कोई दहेज की मांग करता है. इसके फेर में गुलरेज का इश्क से यकीन उठ जाता है. उधर तारिक है, जिसे यकीन है कि जन्नत तो उसकी बिरयानी और कबाब की खुशबू में बसती है. गुल्लू और तारू मिलते हैं, बस यूं ही मिलने के लिए और फिर इश्क की दावत के पकवान पकने लगते हैं. मगर ट्रेलर देखकर समझ में आता है कि इश्क के पीछे धोखे और साजिश की महक भी उठ रही है.

फिल्म के डायरेक्टर हबीब फैसल ने इससे पहले दो दूनी चार और इशकजादे जैसे फिल्में डायरेक्ट की हैं. बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेस रिकी बहल जैसी फिल्में उन्होंने ही लिखी हैं. हबीब की पिछली फिल्म इशकजादे ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. परिणिति इसी फिल्म से बतौर सोलो एक्ट्रेस अर्जुन कपूर के अपोजिट लॉन्च हुई थीं.

Advertisement

दावत ए इश्क का संगीत दिया है साजिद वाजिद ने. गाने लिखे हैं कौसर मुनीर ने. इसके प्रोड्यूसर हैं यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा. यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म दावत ए इश्क का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement