Advertisement

'माता का ईमेल आया है माता ने फेसबुक पर बुलाया है'..., देखें ट्रेलर

फिल्म 'फंस गया रे ओबामा', 'जॉली LLB' जैसी बेहतरीन फिल्में वाले डायरेक्टर सुभाष कपूर की अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Poster of Film Guddu Rangeela Poster of Film Guddu Rangeela
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

फिल्म 'फंस गया रे ओबामा', 'जॉली LLB' जैसी बेहतरीन फिल्में वाले डायरेक्टर सुभाष कपूर की अगली फिल्म 'गुड्डू रंगीला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

इस ट्रेलर की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा गाने माता का ईमेल आया है माता ने फेसबुक पर बुलाया है से होती है. इस फिल्म में दो चचेरे भाइयों गुड्डू (अमित साद) और रंगीला (अरशद वारसी ) की कहानी दिखाई गई है . यह दोनों भाई एक लोकल ऑर्केस्ट्रा कंपनी चलाते हैं. जहां एक तरफ गुड्डू सीधा-साधा लड़का है वहीं रंगीला अभी भी अपनी पत्नी बबली की मौत के निराशाजनक केस को लड़ रहा है. उसी दौरान इनका सामना एक बिल्लू (रोनित रॉय ) नाम के नेता से होता है. फिर बेबी (अदिति राव हैदरी) के किडनैप होने के साथ कई घटनाएं घटती जाती हैं. कॉमेडी, इमोशन और क्राइम के मिक्चर से सजी इस फिल्म की कहानी में हरियाणवी भाषा का मसाला लगाया गया है.

Advertisement

देखें फिल्म 'गुड्डू रंगीला' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement