Advertisement

डीजल ने कहा पॉल वॉकर के बिना 'फ्यूरियस 7' देखना तकलीफदेह

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने कहा कि अपने दिवंगत दोस्त और को-स्टार पॉल वाकर के बिना 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'फ्यूरियस 7' देखना उनके लिए तकलीफदेह है.

Film Furious 7 scene Film Furious 7 scene
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने कहा कि अपने दिवंगत दोस्त और को-स्टार पॉल वाकर के बिना 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'फ्यूरियस 7' देखना उनके लिए तकलीफदेह है.

वॉकर की नवंबर 2013 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी पोर्श कार एक पेड़ से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी. फिल्म 'फ्यूरियस 7' की उस समय प्रोडक्शन चल रही थी. डीजल ने स्वीकार किया कि जब वह फिल्म देखते हैं तो वॉकर को देखकर दुखी हो जाते हैं.

Advertisement

टीवी होस्ट जिम्मी किम्मेल ने मंगलवार रात अपने शो में डीजल के साथ इंटरव्यू शुरू करने से पहले उनकी फिल्म का वीडियो क्लिप चलाया. जिम्मी ने डीजल से पूछा, 'फिल्म देखकर क्या आप दुखी हो जाते हैं और उनके बेमौत मारे जाने के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पाते?' डीजल का जवाब था, 'हां' डीजल और वॉकर ने फ्रेंचाइजी की सातों फिल्मों में साथ काम किया था और जिगरी दोस्त थे.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement