Advertisement

Wazirpur Election Result 2020: वजीरपुर से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता जीते

वजीरपुर चुनाव नतीजे 2020 (Wazirpur Election Result 2020): आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजेश गुप्ता को फिर से मौका दिया है. इस बार के चुनाव में AAP के राजेश गुप्ता को 57331 वोट हासिल हुए.

Wazirpur Assembly Election 2020 Vote Counting & Result Updates Wazirpur Assembly Election 2020 Vote Counting & Result Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • वजीरपुर सीट से AAP के राजेश गुप्ता जीते
  • महेंद्र नागपाल को 11690 वोटों से मिली हार

वजीरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के राजेश गुप्ता को जीत मिली है. यहां बीजेपी के डॉ. महेंद्र नागपाल को 11690 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजेश गुप्ता को फिर से मौका दिया है. इस बार के चुनाव में AAP के राजेश गुप्ता को 57331 वोट हासिल हुए तो वहीं बीजेपी को 45641 वोट मिले. यहां साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश गुप्ता को जीत मिली थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागपाल को 22,044 मतों से पराजित किया था. राजेश गुप्ता को जहां 61,208 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र नागपाल को 39,164 वोट मिले थे.

Advertisement

मतगणना के आकंड़े

Update:

-7वें राउंड तक आम आदमी पार्टी (AAP) के राजेश गुप्ता को 26087 वोट, बीजेपी के डॉ. महेंद्र नागपाल को 23086 वोट.

-छठे राउंड की मतगणना तक आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है.

-12.00PM तक आम आदमी पार्टी (AAP) के राजेश गुप्ता को 12739 वोट, बीजेपी के डॉ. महेंद्र नागपाल को 6154 वोट.

- वजीरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के राजेश गुप्ता आगे बने हुए हैं.

Wazirpur Assembly Seat: कौन जीता, कौन हारा, जानिए यहां

Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें

इस बार करीब 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है. आयोग ने मतदान के करीब 24 घंटे बाद ये आंकड़े जारी किए, जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए. इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 672 प्रत्याशी मैदान में थे. इससे पहले, एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का अनुमान लगाया गया. आजतक एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. वहीं, बीजेपी को 2 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट न मिलने की बात कही गई.

Advertisement

Delhi Election Results 2020 Live: चुनाव नतीजों से जुड़े सबसे तेज अपडेट्स, जानिए यहां

दिल्ली में 1,47,86,382 मतदाता हैं. राजधानी में पुरुष मतदाताओं की संख्या 81,05,236 है, जबकि 66,80,277 महिलाएं हैं. यहां 869 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. वहीं, सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,608 है. इसके अलावा 18 और 19 वर्ष के युवाओं की 2,32,815 है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 13313295 वोटर मतदान के लिए रजिस्टर हुए थे. हालांकि, कुल 8936159 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पिछले चुनाव में करीब 67.12 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. पिछले बार कुल 673 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 525 उम्मीदवारों को जमानत जब्त हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement