Advertisement

WBBPE ने TET के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे करें आवेदन

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमेरी एजुकेशन (WBBPE)ने टीचर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने के बाद परीक्षा में कई उम्मीदवार भाग लेंगे.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
मोहित पारीक
  • कोलकाता,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमेरी एजुकेशन (WBBPE)ने टीचर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने के बाद परीक्षा में कई उम्मीदवार भाग लेंगे. बोर्ड ने 10 अक्टूबर से परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. साथ ही परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

इस परीक्षा के माध्यम से 30 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इस परीक्षा में वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन शिक्षक पद के लिए किया जाएगा. यह भर्ती कक्षा एक से कक्षा 5 के शिक्षकों के लिए है.

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आरक्षण के आधार पर फीस का भुगतान करना होगा. इसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

कैसे करें अप्लाई-

- अप्लाई करने करे लिए आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.org या wbsed.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद Online application for teacher eligibility Test (TET) 2017 (For classes I - V) पर क्लिक करें.

Advertisement

- अप्लाई करने के लिए आपको आईडी-पासवर्ड की आवश्यकता होगी, उससे आप अप्लाई करें.

- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें, जिसमें फोटो, आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement