Advertisement

दिल्ली में वन स्टॉप सेंटर के लिए धन की पेशकश, मेनका गांधी ने केजरीवाल से की मुलाकात

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. बातचीत के दौरान मेनका गांधी ने निर्भया फंड से देश की राजधानी में वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए बजट देने की बात कही.

मेनका गांधी ने केजरीवाल से की मुलाकात मेनका गांधी ने केजरीवाल से की मुलाकात
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल भले ही महिलाओं के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को निशाना बनाते हों, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकरा से ऐसे सेंटर खोलने की पेशकश की है, जहां मुसीबत में फंसी महिलाओं को मदद पहुंचाई जा सके.

मेनका गांधी ने की केजरीवाल से मुलाकात
इसी सिलसिले में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर जाकर मुलाकात की. बातचीत के दौरान मेनका गांधी ने निर्भया फंड से देश की राजधानी में वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए बजट देने की बात कही. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा था. जबकि साल 2016 में करीब 23 राज्यों ने वन स्टॉप सेंटर बनाने के लिए केंद्र से धन मांगा है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना पर चर्चा करने के लिए मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिली. मुश्किल में फंसी महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली के हर जिले में एक केंद्र बनाने के लिए धन की पेशकश की.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement