Advertisement

दर्शकों की सोच बदलने में लगे हैं हमः अनुराग कश्यप

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी खास फिल्ममेकिंग के लिए जाने जाते हैं. वे एक बार फिर से चर्चा में हैं, वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'शॉर्ट्स'.  अनुराग कश्यप से शॉर्ट्स और शॉर्ट फिल्मों के फ्यूचर पर बातचीत

अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी खास फिल्ममेकिंग के लिए जाने जाते हैं. वे एक बार फिर से चर्चा में हैं, वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'शॉर्ट्स'. पांच अलग-अलग कहानियों को मिलाकर बनी फिल्म शॉर्ट्स का निर्माण अनुराग कश्यप प्रोडक्शन और 'तुमभी' ने मिलकर किया है. 'शॉर्ट्स' की पांच अलग-अलग स्टोरीज को पांच अलग-अलग यंग डायरेक्टर्स नीरज घेवान, श्लोक शर्मा, सिद्धार्थ गुप्त, अनिरबन रॉय और रोहित पांडेय ने तैयार किया है. 'शॉर्ट्स' 12 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement

शॉर्ट्स बनाने के बारे में कब सोचा?
दरअसल शॉर्ट्स की प्लानिंग फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान ही हो रही थी. शॉर्ट्स के पांचों डायरेक्टर्स उस फिल्म में मुझे असिस्ट कर रहे थे, उन्होंने अपने ऐक्टर खुद चुने और फिर उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया. इसके बाद हमारी कंपनी और 'तुमभी' इन यंग टैलेंट्स को बैक करने आई.

शॉर्ट फिल्मों के फ्यूचर के बारे में आपका क्या मानना है?
'शॉर्ट्स' छोटी फिल्मों का फ्यूचर है, फीचर फिल्मों की लंबाई कम होती जा रही है. पर दर्शक अब भी फिल्म देखने जा रहे हैं, शॉर्ट्स का फ्यूचर अच्छा है क्योंकि शॉर्ट्स के साथ एक प्लस पॉइंट है कि इसका बजट फीचर फिल्म से काफी कम है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर के ऐक्टर्स (नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी) की 'शॉर्ट्स' में परफॉर्मेंस के बारे में आप क्या कहेंगे?
मैं इस फिल्म का प्रोडूसर हूं. ये पांच यंग डायरेक्टर्स की फिल्म है, इसलिए मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता.

Advertisement

आप इन पांचों डायरेक्टर्स की फिल्मों में से कौन-सी देखना ज्यादा पसंद करेंगे ?
पांचों ही फिल्में काफी अच्छी बनी हैं और मैं यह सारी देखना पसंद करूंगा.

शॉर्ट फिल्मों को बॉक्स-ऑफिस सफलता दिलाने के लिए किस तरह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है?
देखिए, भारत में यह आम धारणा बन गई है कि जो फिल्में फेस्टिवल में जाती है वह बोरिंग होती हैं, सबसे पहले हमें यह बात लोगों के दिलों से निकालनी होगी और हम लोग इसमें लगे हुए हैं, साथ ही अगर मेरी फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज मिली है तो इसमें प्रोडक्शन कंपनी 'तुमभी' और एल. सी. सिंह का काफी सहयोग मिला है.

आपकी आने वाली फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए करण जौहर अपना वजन घटा रहे हैं?
मेरी फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी, और करण ने बकायदा दस किलो वजन कम कर लिया है, और अब भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement