Advertisement

प्रतिबद्धता के जरिये बाधाओं से पार पाया जा सकता है: मैरीकॉम

पांच बार की विश्व चैंपियन दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम का मानना है कि प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिए जीवन की किसी भी बाधा से पार पाया जा सकता है.

एम सी मैरीकॉम (फाइल फोटो) एम सी मैरीकॉम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बारपेटा (असम),
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पांच बार की विश्व चैंपियन दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का मानना है कि प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिए जीवन की किसी भी बाधा से पार पाया जा सकता है.

प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत हैं सफलता की कुंजी
लिविंग लीजेंड मैरी असम के बारपेटा स्थित बीएच कालेज के इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम लिए खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ मौजूद थीं. मैरीकॉम ने यह भी कहा कि छात्र जीवन में सभी बाधाओं का सामना करते हैं लेकिन किसी भी बाधा से प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के जरिये सफलतापूर्वक पार पाया जा सकता है.

Advertisement

खेल से प्यार और कड़ी मेहनत ने दिलाया ये मुकाम
अपने जीवन का उदाहरण देते हुए मैरीकॉम ने कहा कि उन्होंने भी अपने जीवन में वित्तीय संकट का सामना किया है लेकिन खेल के प्रति प्यार और कड़ी मेहनत के कारण वह आगे बढ़ने में सफल रहीं. मैरीकॉम ने साथ ही भारत के नॉर्थ-ईस्ट इलाके के संपूर्ण विकास के लिए क्षेत्र में शांति की वकालत की. इस मौके पर बीएच कालेज के छात्रसंघ की तरफ से मैरीकॉम मुक्केबाजी फाउंडेशन को एक लाख रूपये दान में दिए गए.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement