Advertisement

JNU विवाद: भैयाजी जोशी बोले- हम फतवों पर नहीं जीते, सच सामने आएगा

जेएनयू विवाद पर संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने कहा कि सुर-असुर कि लड़ाई में जीत उनकी होगी.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

जेएनयू मामले में संघ के सरकार्यवाहक सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा है कि वहां देश विरोधी गतिविधियां चल रही हैं तो उन्हें कड़ाई से रोकना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रशासन को भी इसकी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे फतवों पर नहीं जीते.

जोशी ने कहा, 'जेएनयू का सारा प्रकरण कोर्ट की प्रक्रिया में है. सत्य बाहर आएगा.' उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की प्रवृत्ति को पनपने नहीं देना चाहिए. शिक्षा का केन्द्र है शिक्षा अच्छी होनी चाहिए. पूरा देश टीवी पर सबकुछ देख रहा है.

Advertisement

राहुल गांधी के संबंध में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं आरएसएस अपनी विचारधारा थोप रहा है. उनके सामने आरएसएस जैसा कोई निशाना साधने के लिए तो है. भैयाजी जोशी ने कहा, 'देश में आज सुर-असुर कि लड़ाई है, जिसमें जीत हमारी ही होगी. हिंदू मरने के लिए नहीं आया जीने के लिए आया है. हम फतवों पर या कमांड्स पर नहीं जीते, आदर्शो पर जीवन जीते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement