Advertisement

ईशांत शर्मा ने दिया सही लाइन लेंथ पर बॉलिंग करने पर जोर

भारत की तेज गेंदबाजी के अगुवा और श्रीलंकाई पारी में पांच विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने नई गेंद के साथ हरे घसियाले विकेट पर गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया.

ईशांत शर्मा ईशांत शर्मा
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भारत की तेज गेंदबाजी के अगुवा और श्रीलंकाई पारी में पांच विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्होंने नई गेंद के साथ हरे घसियाले विकेट पर गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया.

घसियाले विकेट पर बॉलिंग कर खुश
ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'हम हरे घसियाले विकेट पर गेंदबाजी करके खुश हैं. मैंने अपना रन अप थोड़ा कम किया. मैंने नई गेंद के साथ गेंदबाजी करने का पूरा मजा लिया. विशेषकर लाल कूकाबूरा गेंद को लेकर क्योंकि यह थोड़ा स्विंग ले रही है. इसलिए मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया.' ईशांत ने आगे कहा, 'हमें सही स्थान पर गेंदबाजी करने की जरूरत है और खुद पर भरोसा रखना होगा कि आप विकेट ले सकते हो. मैं भी यही कर रहा हूं.'

Advertisement

परेरा के पास गंवाने के लिए नहीं था कुछ
ईशांत से जब पूछा गया कि श्रीलंका का स्कोर जब छह विकेट पर 47 रन था तो गेंदबाज उसके पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट क्यों नहीं कर पाए. तो उन्होंने कहा, 'कुशल परेरा के पास गंवाने के लिये कुछ नहीं था. उसने केवल गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति अपनाई. आपने देखा होगा कि उसने उन गेंदों को भी हिट किया जो सही लेंथ पर की गई थीं. आप ऐसे में वास्तव में कुछ नहीं कर सकते. वह लंबा शाट मारने के प्रयास में ही आउट भी हुआ.' ईशांत ने कहा, 'इस तरह की परिस्थितियों में आपको सही क्षेत्ररक्षण सजाकर रणनीति के अनुकूल गेंदबाजी करने की जरूरत होती है ताकि कप्तान मैदान पर बेवकूफ नजर नहीं आए. आपको चीजों को सरल बनाकर रखने की जरूरत पड़ती है. इससे कप्तान के लिये काम आसान होगा.'

Advertisement

मैं नहीं हूं गेंदबाजी का अगुवा
दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने फिर से कहा कि उन्हें टीम का सबसे सीनियर तेज गेंदबाज और गेंदबाजों का अगुआ कहलाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं केवल उमेश ही नहीं बल्कि वरूण और भुवी के साथ भी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. उन्होंने बहुत अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और वे अब भी सीख रहे हैं. उन्हें यह सीखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार विकेट कैसे हासिल करने हैं. उन्हें यह जानना होगा कि वे गेंदबाजी करते समय कितने अनुशासित हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये चीजें मायने रखती हैं.' ईशांत ने कहा, 'जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं गेंदबाज होता हूं आक्रमण का अगुआ नहीं. मैं विकेट देखता हूं और यह देखता हूं कि मुझे कहां गेंद करनी है. मुझे जो भी अनुभव है मैं उनके साथ साझा करता हूं. यदि वे उसे पसंद करते हैं तो उसे अपनाएंगे. यदि उन्हें पसंद नहीं आएगा तो उस पर गौर नहीं करेंगे.' ईशांत ने परेरा को क्रीज छोड़ने के लिये कहने के आक्रामक तरीके का भी बचाव किया. उन्होंने परेरा के साथ घटी घटना को मजाकिया अंदाज में टालते हुए कहा, 'वह (कुशल) अच्छा दोस्त है. मैंने उससे कहा कि वह कितने बजे मेरे साथ डिनर के लिए चलेगा.'

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement