Advertisement

विकेटों को लेकर आलोचना पर बोले कोहली, परिणाम वाले विकेट जरूरी

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए ऐसे विकेट बनाने की जरूरत है, जिन पर परिणाम निकल सकें.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय/IANS
  • ,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए ऐसे विकेट बनाने की जरूरत है, जिन पर परिणाम निकल सकें.

आलोचनाओं के बीच बोले कोहली
कोहली का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मोहाली के विकेट को लेकर भारत की काफी आलोचना हो रही है. उस मैच में भारतीय स्पिनरों ने 19 विकेट लिए थे. कोहली ने कहा, 'हमें इस बात पर खुश होना चाहिए कि हमें भी परिणाम वाले विकेट मिल रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होगा तो फिर लोग नहीं आएंगे और तब विकेट की आलोचना करने वाले कहेंगे कि टेस्ट मैच की लोकप्रियता घट रही है. वे इसे भी नाजायज ठहराएंगे.'

Advertisement

मोहाली में बहुत कम थे दर्शक
गौरतलब है कि मोहाली में भारत की जीत के बावजूद अधिक संख्या में दर्शक स्टेडियम तक नहीं पंहुचे थे. कोहली ने कहा कि यह एक बाहरी कारक है और इसका मैच या फिर खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ता है और खिलाड़ी अपने खेल पर पूरा ध्यान लगाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement