
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के धनबाद में रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां अपने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास मोदी सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. पढ़िए मोदी की धनबाद रैली की दस मुख्य बातें..
1. झारखंड में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना का जमकर बखान किया. पीएम ने कहा कि पहली बार मेरी सरकार ने निश्चित किया कि गरीब मुफ्त में अपना खाता खुलवा सके.
2. पलायन पर भी बोले मोदी, कहा, धनबाद के लोगों को अपने घर के आस पास रोजगार मिलना चाहिए. ताकि उसे मां बाप को छोड़कर रोजगार के लिए पलायन ना करना पड़े.
3. बैंकों के राष्ट्रीयकरण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीयकरण का ढिंढोरा तो पीटा, लेकिन गरीब के लिए बैंक के दरवाजे नहीं खुल पाए. कोई गरीब बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाया. मोदी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि गरीब बैंक में अपना खाता खुलवा सके.
4. पीएम ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा कि जाइए, और जाकर बैंक में खाता खुलवाइए. ताकि जन धन योजना का लाभ आपको मिल सके.
5. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कोल ब्लॉक की नीलामी से झारखंड को बड़ा पैसा मिलने वाला है. आप ऐसी सरकार चुनिए जो गरीबों को बस, गाड़ी और ट्रेन के साथ हर सुविधा दे सके.
6. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और विकास की नई अवधारणा को लेकर आगे बढ़ रही है.
7. विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए रैलियां कर रहे हैं. ताकि टेलीविजन पर मुखड़ा नजर आ सके और जनता को चेहरा याद आ सके.
8. इन सबके अलावा प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में हो रहे भारी मतदान का भी जिक्र किया और कहा कि वहां के लोग बंदूक से भी नहीं डरे. और अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के उत्सव में जमकर हिस्सा ले रहे हैं.
9. प्रधानमंत्री ने झारखंड की जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की.
10. मोदी ने झारखंड और जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया.