Advertisement

10 हजार भारतीय मजदूरों की स्वदेश वापसी के लिए आज सऊदी जाएंगे वीके सिंह

विदेश मंत्री ने कहा, 'हालांकि यह समस्या का स्थाई हल नहीं है. फैक्ट्रियां बंद कर कंपनियां भाग गई हैं. हम अपने श्रमिकों को वहां नहीं छोड़ सकते हैं. मैंने उनके विदेश विभाग और श्रम विभाग से संपर्क किया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
ब्रजेश मिश्र/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुए दस हजार भारतीय श्रमिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है और वहां शिविरों में उन्हें भोजन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वापसी की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह मंगलवार को सऊदी अरब जाएंगे.

Advertisement

सुषमा स्वराज ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि सऊदी अरब में बेरोजगार हुआ कोई भी श्रमिक भोजन के बिना नहीं रहेगा. मैं घंटे-घंटे स्थिति की निगरानी कर रही हूं. मैं संसद को यह बताते हुए संतोष महसूस कर रही हूं कि सभी पांच शिविरों में अगले दस दिनों के लिए राशन वितरित कर दिया गया है.'

श्रम विभाग से होगा अनुबंध
विदेश मंत्री ने कहा, 'हालांकि यह समस्या का स्थाई हल नहीं है. फैक्ट्रियां बंद कर कंपनियां भाग गई हैं. हम अपने श्रमिकों को वहां नहीं छोड़ सकते हैं. मैंने उनके विदेश विभाग और श्रम विभाग से संपर्क किया है. हमने वहां के विदेश विभाग से कहा है कि वे श्रमिकों को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए हमको अधिकृत करें.' सुषमा ने कहा, 'उनके वेतन भी बाकी हैं. इसलिए मैंने श्रम विभाग से कहा है कि प्रत्येक श्रमिक एक अनुबंध पत्र पर दस्तखत करेगा. सऊदी सरकार को बकाए का भुगतान करने से पहले कंपनी को इन श्रमिकों को भुगतान करना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि वी.के. सिंह के रियाद पहुंचने पर सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. विदेश मंत्री ने कहा, 'कोई भी श्रमिक भूखा नहीं रहेगा. संसद के जरिए देश को मेरा यह आश्वासन है कि प्रत्येक व्यक्ति को भोजन मिलेगा.' वैश्विक बजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सऊदी अरब के निर्माण उद्योग में मंदी छा जाने के बाद वहां की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनी ओगर बंद हो गई है जिससे हजारों श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement