Advertisement

राजनाथ ने पाकिस्तान को चेताया- एक भी गोली चली तो जवाब में गोलियों की गिनती नहीं की जाएगी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रांची में आतंकवाद के खिलाफ जमकर गरजे. कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्री ने कहा की मैंने अपने जवानों को साफ कह दिया है कि पहली गोली अपनी तरफ से नहीं चलनी चाहिए लेकिन उस पार से एक भी गोली चलती है तो गोलियों की गिनती नहीं की जाए.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
मोनिका शर्मा/धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 26 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को रांची में आतंकवाद के खिलाफ जमकर गरजे. कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्री ने कहा की मैंने अपने जवानों को साफ कह दिया है कि पहली गोली अपनी तरफ से नहीं चलनी चाहिए लेकिन उस पार से एक भी गोली चलती है तो गोलियों की गिनती नहीं की जाए.

नहीं भूला जाएगा शहीदों का बलिदान
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि कश्मीर में जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा और भारत आतंकवाद पर विजय जरूर हासिल करेगा. आपको बता दें कि शनिवार को श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षा बलों ने 2 आतंकवादियों को भी मार गिराया था.

Advertisement

आतंक के खिलाफ पीएम मोदी के कदम की तारीफ
राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खात्मे को लेकर जो कदम बढ़ाए हैं, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा सिर ऊंचा हुआ है. दरअसल राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे में पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक करेंगे जो सोमवार को रांची में है. पूर्वोत्तर परिषद की बैठक आईआईसीएम, कांके में होगी. इसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. इस बैठक में झारखंड के सीएम रघुवर दास, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल के योजना मंत्री आशीन बनर्जी, ओडिशा के वित्त मंत्री प्रदीप कुमार अमत समेत कई अफसर शामिल होंगे.

कमजोर न समझें हमें
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये आतंकी संगठनों की हताशा दर्शाता है. पर्रिकर ने कहा, 'शनिवार को हुआ हमला हताशा का नतीजा है, वो ये दिखाना चाहते हैं कि उनके पास अब भी ताकत है.' रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें शांति चाहिए लेकिन ऐसा न समझा जाए कि वो कमजोर हैं.

Advertisement

इमरजेंसी की सालगिरह पर हुए कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ
रविवार को राजनाथ सिंह हरमू मैदान में इमरजेंसी की 41वीं वर्षगांठ पर आयोजित हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के माध्यम से राजनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली बनाए रखने के उद्देश्य से शपथ दिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement