Advertisement

पहाड़ों पर मार्च में माइनस पहुंचा तापमान, दिल्ली में बरसे बदरा

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट बदली है. एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है. बर्फ और बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट बदली है. एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है. बर्फ और बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है.

दिल्ली में बारिश
दिल्ली में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम में अचानक ठंडक आ गई.

Advertisement

उत्तराखंड में बर्फ
उत्तराखंड के औली, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब और केदारनाथ में एक बार बर्फबारी होने लगी है. केदारनाथ पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढक गया है. केदारनाथ में 5 फीट तक बर्फ जम गई है. जिसके चलते तापमान माइनस में चला गया है. बाबा केदार के मुख्य मंदिर के सामने मौजूद नंदी की मूर्ति भी बर्फ से ढक गई है.

बद्रीनाथ में तीन फीट ऊंची बर्फ की चादर जम गई है. वहीं औली में दिसंबर जनवरी जैसा माहौल हो गया है. बर्फबारी के बाद सैलानी भी पहुंचने लगे हैं. साथ ही चमोली में भी बर्फबारी हो रही है.

बर्फ से रास्ते बंद
बर्फ के कारण गंगोत्री-हर्षिल मार्ग पर आवाजाही थम गई है.
जानकारों का मानना है कि मार्च में कई सालों बाद इतनी बर्फबारी हुई. उधर मौसम विभाग ने संभावना 12 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 मार्च को पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement