Advertisement

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज: नोएडा में आंधी से होर्डिंग गिरा, बाइक सवार की मौत

राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चल रही है. इसके अलावा बादल भी हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से लोगों को जरूर इससे राहत मिलेगी.

आंधी से छाया दिन में अंधेरा आंधी से छाया दिन में अंधेरा
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट बदल ली. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से जहां फिलहाल लोगों को राहत मिली है, वहीं दिन में अंधेरा होने के कारण विमानों की उड़ान में दिक्कतें आईं, जबकि अलग-अलग हादसों में देशभर में चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

बाइक पर होर्डिंग गिरने से एक की मौत
इस बीच, नोएडा सेक्टर-18 में स्थित डीएलएफ मॉल के गेट नंबर-6 के पास लगा एक बड़ा होर्डिंग आंधी के कारण एक बाइक पर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि निकट ही चल रहे एक कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

10 डिग्री तक गिरा राजधानी का पारा
दूसरी ओर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के साथ आई आंधी के बाद मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया. पारा तेजी से गिरकर 28 से 30 डिग्री के बीच जा पहुंचा है. यानी तापमान में तकरीबन 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. गर्मी और उमस से परेशान लोग इंडिया गेट के आसपास सुहाने मौसम का लत्फ उठाने भी पहुंचे.

Advertisement

46 डिग्री तक चढ़ा दिल्ली का पारा
बता दें कि देश के कई इलाकों समेत राजधानी दिल्ली में भी पिछले कई दिनों से जोरदार गर्मी पड़ रही थी. पालम एयरपोर्ट पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चुका था. लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम इलाकों में पूरब से आ रही ठंडी और नम हवाओं ने तापमान गिरा दिया. यही वजह है कि पारा 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. जबकि पिछले 24 घंटों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ आंधी और बारिश का सीधा असर राजधानी की फिजाओं में दिख रहा है.

दिल्ली को मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में हुई ये तब्दीली उत्तर भारत में दाखिल हुए एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण देखी जा रही है. अगले दो दिनों तक इस वेदर सिस्टम का असर बना रहेगा. इस कारण राजधानी दिल्ली में लोगों को जोरदार गर्मी से फिलहाल निजात मिलेगी.

उड़ानों पर असर
आंधी से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की टेकऑफ और लैंडिंग प्रभावित हुई है. कई फ्लाइट्स लैंड नहीं कर पा रही है. कुछ उड़ानों को वापस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के हवाई क्षेत्र के बाहर भेज दिया गया है.

Advertisement

गर्मी से निजात
वहीं बागपत में भी तेज बारिश, आंधी तूफान चलने से लोगो को गर्मी से निजात मिली है. जगह-जगह बारिश से मौसम हुआ सुहावना हो गया है. हालांकि आंधी और तेज बारिश से आम की फसल को भारी नुकसान होगा.

गाजियाबाद में धूल भरी आंधी
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धूल भरी आंधी चल रही है. आंधी से दिन में रात जैसा अंधेरा छा गया है. लोगों को सड़कों पर वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement