Advertisement

दिल्ली-नोएडा में चली धूल भरी आंधी, कई जगहों पर बिजली हुई गुल

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है. दिल्ली में अगले तीन घंटों में तेज हवाओं और बारिश का अनुमान जताया गया है. हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई और ओले गिरे हैं. इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. शिमला में भी काफी तेज बारिश हुई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/सिद्धार्थ तिवारी
  • करनाल/कुरुक्षेत्र,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है. मंगलवार देर शाम दिल्ली के बाहरी इलाकों और नोएडा में धूल भरी आंधी आई. हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और फतेहाबाद में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई और ओले गिरे. इस बारिश और ओलावृष्टि के चलते इलाके में बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई. शिमला में भी काफी तेज बारिश हुई.

Advertisement

बाहरी दिल्ली में आया तूफान

बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. इससे कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई. नोएडा के कई इलाकों में भी धूल भरी आंधी चलने से विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग का दिल्ली-NCR में रात में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने का अनुमान सटीक रहा.

इससे पहले सोमवार रात को उत्तर भारत में आंधी-तूफान देखने को मिला था. दिल्ली-एनसीआर में काफी तेज हवाएं चली थीं.

हिमाचल में दिन में छाया अंधेरा, घरों में घुसा पानी

कालका-शिमला नेशनल हाईवे के सोलन के कंडाघाट में मंगलवार को दिन में ही अंधेरा छा गया और बारिश के पानी से सड़कों ने नदी का रूप धारण कर लिया था. हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी से लोग सतर्क जरूर थे पर उन्होंने नहीं सोचा था कि बादल इस तरह से बरसेंगे. सड़कों पर इतना पानी आया कि गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया और कालका-शिमला नेशनल हाईवे के किनारों की दुकानें पानी से लबालब हो गईं जिससे लोगों का भारी नुकसान भी हुआ. लोगों के घरों में भी पानी जा घुसा. लोगों की मानें तो मई के महीने में उन्होंने इतनी भीषण बारिश पहली बार देखी है.

Advertisement

13 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों में कुदरत का कहर देखने को मिल सकता है. छह पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद है. महाराष्ट्र के विदर्भ में भी कुछ इलाकों में तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement