Advertisement

Review 3: अली फजल, पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर में कहां हो गई चूक?

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के उस शहर की कहानी है, जो अभी तक कायदे का शहर नहीं बन सका है. जो देखने में कस्बा ज्यादा नजर आता है.

मिर्जापुर में दिव्येंदु शर्मा और अली फजल मिर्जापुर में दिव्येंदु शर्मा और अली फजल
मोनिका गुप्ता/अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

वेब सीरीज : मिर्जापुर

कलाकार : पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा, शुभ्रज्योति भारत और अन्य.

निर्देशक : गुरमीत सिंह, करण अंशुमान

(वेब सीरीज मिर्जापुर की समीक्षा तीन हिस्सों में है. पहले हिस्से में मिर्जापुर शहर, सीरीज की कहानी और दूसरी बातें यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं)

(समीक्षा के दूसरे हिस्से में यहां क्लिक कर पढ़ें अभिनय में किस किस ने मारी बाजी ....)

Advertisement

मिर्जापुर एक अच्छी कहानी हो सकती थी. लेकिन रियलिटी के नाम पर सेक्स, वायलेंस और कई बेसिर पैर की बातें निराश करती हैं. स्थानीयता यानी किरदारों की भाषा, पहनावे और लोकेशंस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया. कहानी के मूड में तमाम चीजों का न होना निराश करता है. हालांकि सिनेमा या सीरीज की अपनी मजबूरियां होती हैं. फिल्म और सीरीज का निर्माण भी एक एक व्यापक दर्शक वर्ग के लिए किया जाता है. लेकिन जब वेब सीरीज में चीजों को ज्यादा यथार्थ दिखाने की छूट मिली ही है तो उसे बेमतलब के एडल्ट सीन्स भर में क्यों समेटा जाए? क्या अच्छा नहीं होता कि और भी तमाम बातें अपने मूल स्वरूप में सामने आतीं. "मिर्जापुर" में देशकाल बहुत स्पष्ट नहीं है. पहली बात तो यह कि मिर्जापुर शहर में बाहुबली ताकतों का बोलबाला है, लेकिन उस कदर बेलगाम नहीं जिस तरह सीरीज में दिखाया गया है. यह भी साफ़ कर देना चाहिए कि सीरीज एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है. मिर्जापुर में बेलगाम अपराध और तमाम बातें उस तरह हैं भी नहीं जैसे दिखाया गया है.  

Advertisement

कहानी में कई जगह बड़े बड़े जर्क हैं. एसपी मौर्या के किरदार की एंट्री को लेकर जो दिखाया गया वो समझ से परे है. ये स्वाभाविक सी बात है कि जिस माफिया को वहां के राज्य की सत्ता (सीएम, यादवजी प्रोटेक्शन के लिए पैसा लेते हैं) का वरदहस्त प्राप्त होगा, भला वहां उसकी मर्जी के खिलाफ किसी अफसर की नियुक्ति कैसे की जा सकती है? और भला कालीन भैया जैसे माफिया के इलाके में कोई अफसर आता है तो वो उसके खिलाफ इतना आक्रामक कैसे हो सकता है.

सीरीज में दिखाया गया है कि एसपी मौर्या शहर में एनकाउंटर के लिए स्पेशल टीम बनाते हैं. पहला अटैक गुड्डू और बबलू पर होता है. इसकी वजह से दोनों को शहर छोड़कर अंडर ग्राउंड होना पड़ता है. लेकिन अचानक दोनों मिर्जापुर वापस लौट आते हैं. लौटकर शहर में ऐसे घूमते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं. दोनों का इस तरह लौटना कहानी में एक बिखराव की तरह है. ठीक वैसे ही जैसे सीरीज के आगे बढ़ने के साथ साथ रमाकांत पंडित (राजेश तैलंग) का किरदार निरर्थक होता जाता है.

जैसे कालीन भैया, जो है तो बाहुबली पर नेता जी के आगे उसका किरदार कन्फ्यूजन का शिकार है. क्या हकीकत में पूर्वांचल में कालीन भैया जैसे ताकतवर बाहुबली, एक विधायक के आगे इतना मजबूर हो सकता है? ऐसी कहानियां तो लोगों ने बाहुबलियों के बारे में नहीं सुनी होंगी. तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में "साहेब बीवी और गैंगस्टर" में नेताओं के आगे माफियाओं का खासकर जिम्मी शेरगिल और इरफान का चरित्र लाजवाब था. मिर्जापुर में वो दब सा गया है.

Advertisement

सैक्रेड गेम्स से तुलना करे तो कहानी में बेमतलब की चीजें मिर्जापुर को एक साधारण वेब सीरीज बना देती है. अगर ऐसा है तो इसकी जिम्मेदारी निर्देशकों की है. लेखक ने जिस तरह से किरदारों को गढ़ा वह अपने मूल स्वरूप में आगे बढ़ ही नहीं पाया. यह हैरान करता है.

कहानियों में देशकाल का ध्यान रखा जाना चाहिए था. मिर्जापुर की काल्पनिक कहानी में इसकी कमी नजर आती है. कई चीजें बिना जरूरत के ठूंस दी गई हैं. पूरी कहानी में कारपेट के कारोबार का जिक्र तो है, लेकिन असल में वो कहीं दिखता नहीं है. दिखता है तो कारपेट की आड़ में कट्टों का कारोबार. जबकि कारपेट पूर्वांचल में वह कारोबार है जिसमें लगभग न के बराबर माफिया शामिल हैं.

मिर्जापुर समेत पूर्वांचल के तमाम अंचलों में माफियाओं के मुख्य काम प्रोटेक्शन के बदले फिरौती, कोयला सप्लाई, पेट्रोल पम्प, लोकनिर्माण विभाग के ठेके, रेल और रेत की ठेकेदारी, पहाड़ों पर माइनिंग और ईट भट्टों जैसे कारोबार हैं. अफीम की जगह शराब की ठेकेदारी, गांजों की और अफीम के छिलके का अवैध कारोबार में माफिया शामिल हैं. इसका एक पूरा नेटवर्क है.

क्या ऐसे होते हैं ब्राह्मण परिवार?

मिर्जापुर में ब्राह्मण माफियाओं को जिस तरह दिखाया गया है, हकीकत में वो मिर्जापुर के नजर ही नहीं आते. उदाहरण के लिए मिर्जापुर में ऐसा ब्राह्मण परिवार ढूंढना मुश्किल है जिनके घर में महिलाएं खाने की टेबल पर नॉनवेज सर्व करती हों. भाषा और संवाद के लिहाज से उच्चारण में "श" को "स" करना ही स्थानीयता को पकड़ना नहीं है. संवादों में गालियों की भरमार है, जबकि कई गालियां मिर्जापुर और पूर्वांचल की हैं ही नहीं. सीरीज के संवादों में वह भदेसपन भी नहीं दिखता जो मिर्जापुर घूमते हुए कहीं भी महसूस किया जा सकता है. लोकेशन भी मिर्जापुर के नहीं लगते. सिनेमैटोग्राफी भी साधारण है.

Advertisement

कई जगह लगता है कि सीरीज को मसालेदार बनाने के लिए सेक्स और हिंसा के सीन जबरदस्ती ठूंस दिए गए हैं. बार बार बिस्तर पर पति के साथ निराश दिखने वाली बीना का फिल्मांकन और मुन्ना के हाथों राधिया के रौंदे जाने की बात समझ से परे है. सबसे बड़ी बात मिर्जापुर की पहचान विंध्याचल से है वो सीरीज के 9 एपिसोड में कहीं दिखता ही नहीं. न तो मिर्जापुर के बाजार दिखते हैं और न ही कारपेट उद्योग की जद्दोजहद.

हिंसा के कई सीन डरावने हैं जो देखने लायक नहीं हैं.  जबकि कई सीन नकली लगते हैं. कट्टों की फैक्ट्री और कारोबार का कहानी में जिस तरह जिक्र है वो उतना भव्य दिखता नहीं. 

अंधी रेस में वेब सीरीज

हाल ही में आए कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में सेक्स और वायलेंस के सीन पर विवाद क्या हुए, अब हर दूसरी सीरीज में यह देखने को मिल रहा है. मिर्जापुर में भी लाइब्रेरी में मास्टरबेशन का बेमतलब सीन रखा गया है. इस सीन का किरदार के व्यक्तित्व से कोई ताल्लुक ही नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement