Advertisement

एशियाई खेलों में मीराबाई चानू करेंगी वेटलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व

इसी साल गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई ने स्वर्ण पदक हासिल किया था.

मीराबाई चानू (getty) मीराबाई चानू (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

विश्व चैंपियन साइखोम मीराबाई चानू अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों में भारत की भारोत्तोलन टीम का नेतृत्व करेंगी. राष्ट्रीय महासंघ ने शुक्रवार को पांच सदस्यीय टीम की घोषणा की.

इसी साल गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. वह महिलाओं की 48 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी. वहीं, राखी हालदार को 63 किलोग्राम भारवर्ग के लिए चुना गया है.

Advertisement

इन दोनों के अलावा टीम में तीन पुरुष खिलाड़ी हैं, जिनमें सतीश कुमार शिवालिंगम, अजय सिंह और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले विकास ठाकुर के नाम शामिल हैं. सतीश और अजय दोनों 77 किलोग्राम भारवर्ग में उतरेंगे, तो वहीं विकास 94 में उतरेंगे.

टीम-

महिला : साइखोम मीराबाई चानू (48 किलोग्राम भारवर्ग), राखी हालदार (63 किलोग्राम भारवर्ग)

पुरुष : सतीश कुमार शिवालिंगम, अजय सिंह (77 किलोग्राम भारवर्ग), विकास ठाकुर (94 किलोग्राम भारवर्ग)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement