Advertisement

डॉक्टर ने शख्स के शरीर से निकालीं 150 में से 90 सुईयां

मरीज बद्रीलाल को फिलहाल ब्रेड, जूस ओैर अंडा दिया जा रहा है. वह अपने वार्ड में घूमने भी लगे हैं और सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में एक निजी अस्पताल के डाक्टरों ने 56 वर्षीय व्यक्ति का आपरेशन कर उसके शरीर से 150 में से 90 सुईयां निकाल दी, जिसके बाद अब वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.

 

यहां स्थित एशियन अस्पताल की मार्केटिंग एग्जेक्यूटिव मधुबाला के अनुसार मरीज बद्रीलाल को फिलहाल ब्रेड, जूस ओैर अंडा दिया जा रहा है. वह अपने वार्ड में घूमने भी लगे हैं और सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

Advertisement

 

गौरतलब है कि राजस्थान के बूंदी निवासी 56 वर्षीय बद्रीलाल रेलवे में पानी सप्लाई का काम करते हैं, तकरीबन चार महीने पहले उनके पैरों में अचानक घाव होने लगे थे. पैरों के एक्स-रे के बाद एक चौंकाने वाला सच सामने आया कि बद्री लाल के पूरे पैरों में सुईयां हैं. यह देखकर डॉक्टरों ने उसके पूरे शरीर का एक्स-रे कराने की सलाह दी.

 

एक्स-रे की रिपोर्ट से शरीर के अन्य भागों में भी सुईयां मौजूद होने की पुष्टि हुई. बद्री लाल का कहना है कि उनके शरीर में ये सुईयां कहां से आईं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सेंट्रल अस्पताल रैफर कर दिया गया था .लेकिन वहां के डॉक्टरों ने भी जान का जोखिम देखते हुए उनका ऑपरेशन करने से मना कर दिया और साथ ही फरीदाबाद स्थित एशियन अस्पताल जाने की सलाह दी.

Advertisement

 

सुईयां उनके गले और सांस की नली तक पहुंच चुकी थीं. बद्रीलाल को 24 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया. एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल के ईएनटी विभाग के डायरेक्टर डॉ. ललित मोहन पाराशर ने बताया कि बद्री के शरीर में इतनी सारी सुइयां थीं जिन्होंने उनके शरीर की कई प्रमुख पार्ट्स को भेदा हुआ था.

 

डॉ. आदिल रिजवी ने बताया कि ये सुइयां शरीर में ऐसी जगह पर आ गई थीं जिनसे मरीज की तुरंत मृत्यु हो सकती थी. ट्रैक्योस्टोमी तकनीक का सहारा लेकर मरीज को बेहोश किया गया और एक-एक करके सुईयों को बाहर निकाला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement