Advertisement

11 साल में चुराया 73 करोड़ रुपये का पानी, मुंबई पुल‍िस ने दर्ज की एफआईआर

महाराष्ट्र में पुल‍िस ने 6 लोगों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने 11 साल में करीब 73 करोड़ रुपये का पानी चुराया है. एक आरटीआई एक्ट‍िव‍िस्ट ने पूरे आंकड़ों के साथ बताया क‍ि कैसे 11 सालों में 73 करोड़ रुपये का पानी चोरी हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo:Facebook) प्रतीकात्मक फोटो (Photo:Facebook)
aajtak.in
  • ,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

  • कुएं से पानी चोरी के मामले में मुंबई में अनोखा केस दर्ज
  • आरोप‍ियों ने 11 साल में 73 करोड़ का पानी चुराकर बेचा

क्या कुएं से पानी चुराने पर पुल‍िस केस भी दर्ज कर सकती है? जी हां, यह ब‍िल्कुल सच है. महाराष्ट्र में पुल‍िस ने 6 लोगों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने 11 सालों में करीब 73 करोड़ रुपये का पानी चुराया है.

Advertisement

एएनआई के मुताब‍िक, मुंबई की आजाद मैदान पुल‍िस ने धारा 379 और 34 के तहत 6 लोगों पर केस दर्ज क‍िया है. यह केस कुएं से भूजल चुराने के आरोप में दर्ज क‍िया गया है. इन लोगों ने 11 सालों में 73 करोड़ 18 लाख रुपये कीमत का पानी चुराकर बेचा है.

आरटीआई एक्ट‍िव‍िस्ट ने पुल‍िस में कराया मामला दर्ज

यह श‍िकायत एक आरटीआई एक्ट‍िव‍िस्ट सुरेश कुमार ढोका ने दर्ज कराई. सुरेश कुमार ढोका मुंबई के पंडया मेंशन में क‍िराएदार हैं और उनका आरोप है क‍ि ब‍िल्ड‍िंग पर‍िसर में बने दो कुओं का पानी न‍िकालकर अवैध रूप से बेचा गया.

यह है 73 करोड़ रुपये के पानी चोरी का गण‍ित

एफआईआर के अनुसार, 11 साल में करीब 6 लाख 10 हजार टैंकर पानी बेचा गया. एक टैंकर में 10 हजार लीटर पानी आता है. एक टैंकर के पानी की औसत कीमत 1200 रुपये होती है. इस तरह 11 साल में 73 करोड़ रुपये का पानी ब‍िल्ड‍िंग के माल‍िक और उनके साथ‍ियों ने बेच द‍िया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement