Advertisement

आसनसोल: कोयले की खदान में फंसे तीन मजदूर, बचाव अभियान जारी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रविवार रात हादसा हुआ. कुल्टी के कोयला खदान में तीन मजदूर फंस गए. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी
aajtak.in
  • आसनसोल,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

  • कोयला खदान में फंसे 3 मजदूर
  • रेस्क्यू अभियान जारी, मजदूर बेहोश

 पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रविवार रात हादसा हुआ. कुल्टी के कोयला खदान में तीन मजदूर फंस गए. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात को उस समय हुई जब चार लोगों ने अवैध रूप से खदान खोदने की कोशिश की, जिसमें से तीन उसमें फंस गए.

Advertisement

अवैध तरीके से हो रही थी खुदाई

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा रविवार देर रात को हुआ है. लोगों का कहना है कि 4 शख्स गैरकानूनी तरीके से खदान की खुदाई कर रहे थे, तभी 3 लोग खादान में बुरी तरह से फंस गए.

माइन रेस्क्यू टीम के इनचार्ज सत्यब्रत सरकार ने कहा कि जैसे की हमें सूचना मिली, कुल्टी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उनके साथ पूर्वी कॉल फिल्ड लिमिटेड(ईसीएल) के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. दोनों की मौजूदगी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

फैल रही है जहरीली गैस

थानीय लोग भी कह रहे हैं कि 4 लोग अवैध खनन कर रहे थे. इसी दौरान 3 लोग वहां फंसे रह गए, जबकि एक शख्स बाहर निकलने में कामयाब हो गया.

ईसीएल अधिकारियों का कहना है कि कोयला खदान में जहरीली गैस फैल गई है . इसके प्रभाव में तीनों शख्स अचेत अवस्था में है. खदान के अंदर जाने का रास्ता बेहद संकरा है, जिसे बड़ा करने की कोशिश की जा रही है, जिससे उसे बचाया जा सके. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement