
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में मचे बवाल के बीच बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर हमला हुआ है. अर्जुन सिंह की कार पर शनिवार रात पत्थरबाजी हुई, जिसमें उनकी कार का शीशा टूट गया. वहीं बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि बदमाशों की पहचान करके राज्य सरकार गुंडागर्दी के खिलाफ एक्शन ले.
असल में, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अर्जुन सिंह पर एक बार फिर से हमला हुआ है. पश्चिम बंगाल के जगद्दाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार पर शनिवार रात ईंट और बम फेंके गए. उन पर यह हमला उस समय हुआ, जब वो भाटपाड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस हमले में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार का शीशा टूट गया. हालांकि वो इस हमले में बाल-बाल बच गए.
बीजेपी सांसद पर हमले की खबर सामने आने के बाद तनाव फैल गया, जिसके चलते इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘टीएमसी के गुंडों ने मेरी कार पर ईंट फेंके. इसके बाद मैं अपनी कार से बाहर आया और देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा है. उस व्यक्ति का नाम गणेश सिंह है. वह शराब के नशे में था. इसके बाद अचानक मेरी कार पर बम फेंका गया.
शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
बहरहाल, पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बंगाल में कई जगह सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें आई हैं. इस बीच, मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन और अन्य बंगाली बुद्धिजीवियों ने शनिवार को कहा कि सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना विरोध दर्ज कराने का सही तरीका नहीं है.
अपर्णा सेन ने कहा कि कई बार जब लोग भावना में बह जाते हैं तो आंदोलन अतिवादी रूप ले लेता है, लेकिन यह विरोध करने का सही तरीका नहीं है. पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. लोग रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की संपत्तियां और राजमार्गों पर बसों को जला रहे हैं.