Advertisement

कैमरे में सिक्योरिटी गार्ड से जूते के फीते बंधवाते पकड़े गए मंत्री जी

पश्चिम बंगाल के योजना मंत्री रछपाल सिंह सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए, जब सचिवालय में एक सुरक्षाकर्मी केउनके जूते के फीते बांधे जाने का दृश्य कैमरे में कैद हो गया.

कैमरे में कैद हुए मंत्री जी कैमरे में कैद हुए मंत्री जी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

पश्चिम बंगाल के योजना मंत्री रछपाल सिंह सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए, जब सचिवालय में एक सुरक्षाकर्मी केउनके जूते के फीते बांधे जाने का दृश्य कैमरे में कैद हो गया. रछपाल तारकेश्वर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं. इस वीडियो के जारी होने के बाद से उनकी इस हरकत पर विवाद शुरू हो गया है.

वीडियो में सचिवालय में मूर्तिकार और चित्रकार रामकिंकर बैज के जन्मदिन के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद एक सुरक्षाकर्मी मंत्री रछपाल सिंह के जूते के फीते बांधते दिख रहा है. सीपीएम नेता और कोलकाता के पूर्व महापौर विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा, '21वीं सदी में इस तरह की चीजें खयालों में भी नहीं आतीं. यह तृणमूल कांग्रेस और उनके नेताओं के राजनीतिक दिवालिएपन को दिखाता है.'

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता मिरातुन नाहर और थिएटर से जुड़े कौशिक सेन ने भी इस घटना की निंदा की. सेन ने कहा, 'मंत्रियों और प्रभावी लोगों के आसपास रहने वाले लोग जब तक चापलूसी बंद नहीं करेंगे, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.' पूर्व पुलिस अधिकारी समीर गांगुली हालांकि इस घटना से चकित नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'चापलूसी तो इस विभाग का हिस्सा है.'

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement