Advertisement

रानीगंज हिंसाः दायां हाथ खोने वाले IPS अफसर को इलाज के लिए तमिलनाडु ले जाया गया

47 वर्षीय आईपीएस अधिकारी चौधरी सोमवार को दंगे के दौरान देसी बम की चपेट में आने से घायल हो गए. उनका शुरुआती इलाज दुर्गापुर में ही हुआ.

रानीगंज में दंगे में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस अधिकारी रानीगंज में दंगे में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस अधिकारी
खुशदीप सहगल/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

पश्चिम बंगाल के रानीगंज में सोमवार को दंगे में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस अधिकारी अरिन्दम दत्ता चौधरी को आगे इलाज के लिए तमिलनाडु के कोयम्बटूर में स्थित सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हमले के दौरान पुलिस अधिकारी के दाएं बाजू का कुछ हिस्सा उड़ गया था.

दुर्गापुर के मिशन अस्पताल के मेडिकल सेवा प्रमुख डॉ पार्थ पाल ने इंडिया टुडे को बताया, हमने उन्हें कोएम्बटूर के गंगा अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनके दाएं बाजू का री-कंस्ट्रक्टिव ट्रीटमेंट किया जाएगा.

Advertisement

47 वर्षीय आईपीएस अधिकारी चौधरी सोमवार को दंगे के दौरान देसी बम की चपेट में आने से घायल हो गए. उनका शुरुआती इलाज दुर्गापुर में ही हुआ.

डॉ पार्थ पाल ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है, उन्हें जब यहां लाया गया था तो उनका दायां हाथ बहुत बुरी हालत में था. हमनें हड्डियों को स्थिर करने के साथ सभी मृत टिश्यूज को हटा दिया. साथ ही जहां जहां से खून रिसाव हो रहा था, उसे चेक किया गया.’

डॉ पाल ने बताया, ‘चौधरी के दाएं बाजू में संवेदना है और टूटी हड्डियों को स्थिर करने के लिए बाह्य फिक्सेटर लगाया गया है. हम पूरी तरह आश्वस्त है कि डाक्टर पूरी तरह रिकवरी के बाद अपने दाएं बाजू का इस्तेमाल कर पाएंगे.’

चौधरी को कोएम्बटूर के गंगा अस्पताल के प्लास्टिक एंड री-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी डिपार्टमेंट में गुरुवार रात को भर्ती कराया गया.  

Advertisement

इस बीच आईपीएस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर चौधरी के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की. एसोसिएशन की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, ‘ये देखना बहुत पीड़ादायक है कि पुलिस को किस तरह की मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ता है. आसनसोल-दुर्गापुर के डीसीपी और आईपीएस अधिकारी अरिंदम दत्ता चौधरी सोमवार को हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें दायां हाथ खोना पड़ा. हम प्रार्थना करते है कि वे जल्दी स्वस्थ हो और उनका दायां हाथ पूरी तरह सामान्य हो जाए.’  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement