Advertisement

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय, दिल्ली-NCR में बारिश

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मंगलवार को फिर मौसम का मूड बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मंगलवार को फिर मौसम का मूड बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है.

भारत मौसम विभाग ने सोमवार को ही बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने बताया था कि उत्तर भारत में आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा. दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश का अनुमान है.

Advertisement

आपको बता दें कि राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.

वहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम खराब है. सोमवार को राजस्थान के जैसलमेर में धूलभरी आंधी से दिन में अंधेरा छाया रहा. करीब घंटे भर पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा. मुंबई में भी सोमवार को खूब धूल भरी आंधी चली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement