Advertisement

अपनी कमाई घर भेजने में मर्दों से आगे हैं महिलाएं

जी हां, एक स्टडी से पता चला है कि महिलाएं मर्दों के मुकाबले अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा घर भेजती हैं. इस साल इंटरनेशनल मदर्स डे पर मनी ट्रांसफर सर्विस देने वाली कंपनी वेस्टर्न यूनियन ने इस स्टडी के लिए एक सर्वे किया.

महिलाएं मर्दों के मुकाबले अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा घर भेजती हैं महिलाएं मर्दों के मुकाबले अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा घर भेजती हैं
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जी हां, एक स्टडी से पता चला है कि महिलाएं मर्दों के मुकाबले अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा घर भेजती हैं. इस साल इंटरनेशनल मदर्स डे पर मनी ट्रांसफर सर्विस देने वाली कंपनी वेस्टर्न यूनियन ने इस स्टडी के लिए एक सर्वे किया. सर्वे में यह देखा गया कि नए अवसरों की तलाश में दूसरे मुल्क जाने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रवासी महिलाएं वैश्विक अर्थव्यवस्था और अपने घरों की अर्थव्यवस्थाओं पर कैसा आर्थिक प्रभाव डालती हैं?

शादी के बाद सरनेम नहीं बदलना चाहतीं महिलाएं

Advertisement

वेस्टर्न यूनियन के वरिष्ठ अधि‍कारी जीन क्लॉड फराह ने कहा, 'वैश्विक तौर पर पैसों का फ्लो बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका बढ़ी है और अब समय आ गया है, जब अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए महिलाओं की आर्थिक विकास के इजाफे में निभाई जा रही भूमिका को पहचान दी जाए.' फराह ने कहा, 'गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल देशों में विभिन्न देशों से कामकाजी महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही हैं. इनमें से कई महिलाएं खुद माताएं हैं या अपने घर पर माता-पिता को मदद पहुंचा रही हैं.'

ज्यादा सैलरी चाहती हैं तो छोड़ दें ये 5 आदतें

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन के अनुसार, 'अंतरराष्ट्रीय महिला प्रवासी कुल मिलाकर मर्दों जितना ही पैसा भेजती हैं लेकिन वह पुरूषों की तुलना में कम कमाती हैं इसलिए घर भेजी जाने वाली यह रकम तुलनात्मक रूप से उनकी आय का बड़ा हिस्सा होती है.' स्टडी में पाया गया कि पुरूष और महिलाएं दोनों ही पैसा महिलाओं के नाम पर भेजते हैं. इससे घर के मनी मैनेजमेंट में महिलाओं के महत्व को बल मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement