Advertisement

टीनएज लड़की संग रोमांस करते नजर आएंगे अभय देओल, नई फिल्म का टीजर रिलीज

फिल्म द ऑड्स का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अभय देओल एक टीनएज लड़की के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

अभय देओल अभय देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

अभय देओल ने अपनी यूनिक एक्टिंग के दम पर शानदार रोल्स तो किए ही हैं साथ ही उन्हें इंडस्ट्री में उनके फिल्म सलेक्शन के लिए भी जाना जाता है. अभय देओल फिल्मों से अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय हैं और वे साइलेंटली कई सारे रिच कंटेंट पर काम किए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है द ऑड्स. इस फिल्म में अभय देओल एक टीनएज लड़की के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है.

Advertisement

खुद अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द ऑड्स का टीजर शेयर किया है. टीजर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''ऐसा हमेशा देखने को मिला है कि एक 40 साल का शख्स हमेशा एक टीनएज लड़की से प्यार करता है. विवेक नाम है उसका. ऑड नहीं लग रहा. विवेक काफी स्मार्ट है.'' बता दें कि अभय फिल्म में रॉकस्टार बने हैं.

बेटे रवि के लंबे बालों से परेशान एकता कपूर, बोलीं- ये बाल कब कटेंगे?

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप

फिल्म का नाम द ऑड्स है और फिल्म की टैगलाइन है व्हाट आर द ऑड्स. ''दुनिया में क्या-क्या अजीब है.'' कैसे दो टीनएज दोस्तों को 40 की उम्र के अपोजिट जेंडर से प्यार हो जाता है. ये रिश्ता किस-किस मोड़ से होकर गुजरता है इसका हिंट फिल्म के टीजर में दिया गया है. अभय फिल्म में यशश्विनी दयामा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement

उत्साहित नजर आ रहे हैं फैन्स

यशश्विनी इससे पहले, मेड इन हैवेन, फोबिया, दिल्ली क्राइम और डियर जिंदगी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं. द ऑड्स का निर्देशन मेघा रामास्वामी कर रही हैं. फिल्म कब और कहां रिलीज होगी इस पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अभय देओल फिल्म से जुड़े कुछ वीडियोज फैन्स संग शेयर कर रहे हैं. फैन्स भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement