
जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है, इस अपडेट के बाद अगला सवाल जेहन में यही उठेगा कि आखिर इस बार जेम्स बॉन्ड कौन बनेगा? इस फिल्म के लिए दर्शकों के क्रेज को बरकरार रखने के लिए बॉन्ड फ्रैंचाइजी ने आखिकार एक बार फिर एक्टर डेनियल क्रेग को इस किरदार के लिए मना लिया है.
जेम्स बॉन्ड: बस नाम ही काफी है
जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म 'बॉन्ड 25' के लिए डेनियल क्रेग को साइन करने की खबर आते ही इस डील से जुड़ी एक और खास बात चर्चा में आ गई है. विदेशी मीडिया में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि BOND 25 फिल्म के लिए डेनियल को करीब 50 मिलियन पाउंड यानि 450 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम फीस के तौर पर ऑफर किए गए हैं.
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक्टर को एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का क्रेडिट भी दिया जाएगा. बता दें कि डेनियल की यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में यह आखिरी फिल्म है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज की पिछली रिलीज फिल्म 'स्पेक्ट्रे' के लिए डेनियल को 37 मिलियन पाउंड यानि 333 करोड़ रुपये अदा किए गए थे.
ये हैं जेम्स बॉन्ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
इस फिल्म के शुरू होने की घोषणा ट्विटर पर की गई है. ट्वीट के मुताबिक, 007 के किरदार में डेनियल क्रेग पांचवीं बार नजर आएंगे. इस फिल्म को डैनी बॉयल डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले जॉन हॉज कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन 3 दिसंबर से ही शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म के अगले साल नवंबर में रिलीज होने की बात कही जा रही है.
फिलहाल अगली बॉन्ड गर्ल को लेकर सस्पेंस कौन होंगी, इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है. इससे पहले ये एक्ट्रेसेस बॉन्ड गर्ल के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं.