Advertisement

अर्पिता के नए घर में हुई पार्टी, पूरा 'खान-दान' पहुंचा

सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हो गए. मुंबई स्थित अर्पिता के नए घर में पूरा खान परिवार पहुंचा, जिसकी फोटो एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट की है

House warming party House warming party
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बाद नए घर में शिफ्ट हो गए. मुंबई स्थित अर्पिता के नए घर में पूरा खान परिवार पहुंचा, जिसकी फोटो एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट की है. उन्होंने ट्वीट में उस खबर का भी खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि सलमान अपनी बहन को रॉल्स रोएस गिफ्ट करने वाले हैं. अतुल अग्निहोत्री सलमान की बहन अलवीरा के पति हैं.

Advertisement

सलमान ने दिया आशीर्वाद

सलमान ने अर्पिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर तीन बेडरूम का फ्लैट दिया है. यह बांद्रा स्थित सलमान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' से बस पांच मिनट की दूरी पर है. सलमान ने बहन के लिए जो फ्लैट खरीदा, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आयुष और अर्पिता की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी. ये दोनों 2013 से डेट कर रहे थे. दोनों की शादी हाल ही में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement