Advertisement

जब आयरन मैन ने बोले नवाजुद्दीन के डायलॉग्स

 जरा सोचिए कैसा लगे अगर 'आयरन मैन' किसी बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग बोले और वह भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स. सुनकर रोमांचक लगता है लेकिन यह सच है, नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' के डायलॉग्स की पैरोडी बनाई गई है.

'मांझीः द माउंटेन मैन' और 'आयरन मैन' 'मांझीः द माउंटेन मैन' और 'आयरन मैन'
रोहित उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

जरा सोचिए कैसा लगे अगर 'आयरन मैन' किसी बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग बोले और वह भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स. सुनकर रोमांचक लगता है लेकिन यह सच है, नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन' के डायलॉग्स की पैरोडी बनाई गई है.

पैरोडी में आयरन मैन 'मांझी: द माउंटेन मैन ' के ट्रेलर में दिखाए डायलॉग्स बोलता है. वीडियो को इतनी बारीकी से एडिट किया गया है मानो कोई हॉलीवुड फिल्म हिन्दी में चल रही हो.

Advertisement

यह पैरोडी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. आप भी देखें यह फनी वीडियो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement