Advertisement

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

आलिया भट्ट को भी एक ऐसा डर है जो उन्हें कई बार काफी परेशान करता है.आलिया भट्ट ने शाहरुख खान को एक इंटरव्यू दिया था. लेकिन क्या है वो डर जिससे वो हो जाती थीं परेशान?

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

एकट्रेस आलिया भट्ट ने काफी कम समय में अपने करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया है जो कई सितारे लंबे करियर में भी नहीं कर पाते हैं. आलिया भट्ट ने पिछले 8 सालों में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. लेकिन फिर भी आलिया भट्ट को भी एक ऐसा डर है जो उन्हें कई बार काफी परेशान करता है.

Advertisement

क्या है आलिया का सबसे बड़ा डर?

आलिया भट्ट ने शाहरुख खान को एक इंटरव्यू दिया था. आलिया ने बताया था कि उन्हें असफलता का डर सताता है. उन्हें लगता है कि अगर किसी ने उन्हें फिल्म में पसंद नहीं किया, अगर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया तो क्या होगा. खुद आलिया कहती हैं- जब मेरी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज होने वाली थी, मैं काफी नर्वस थी. मुझे फेलियर का डर सता रहा था. तब मैंने अपने पिता महेश भट्ट को फोन किया और उन्होंने मुझे ऑफिस आने को कहा. जब मैं ऑफिस पहुंची तब वहां डैड के अलावा इमरान हाशमी, पूजा के साथ और भी कई लोग मौजूद थे. डैड ने मुझे सभी के सामने अपनी बात बोलने को कहा.

ऋषि कपूर संग हिना में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इसलिए रह गया सपना अधूरा

Advertisement

इंडियन आइडल में रिजेक्ट हुए थे रोडीज फेम रघुराम, अनु मलिक को गुस्से में कहा- तमीज से

कैसे हुआ ये डर दूर?

आलिया ने बताया कि वो अनुभव उनके लिए काफी शानदार रहा क्योंकि उन्होंने पहली बार अपने डर का सामना भी किया और उसे सभी के सामने शेयर भी किया. इसके बाद आलिया भट्ट् ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों का वो हिस्सा रहीं. अपने अभी तक के करियर में आलिया ने राजी, हाइवे, उड़ता पंजाब जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब आलिया रणबीर कपूर संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज करने की तैयारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement